इधर, हादसे के बाद जीप चालक मौके से फरार हो गया, जिसे ग्रामीणों ने आगे जाकर पकड़ लिया। सूचना मिलते ही कामलीघाट चौकी से हेड काॅस्न्टेबल गुलजार सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और चालक को हिरासत में लेकर जीप को जब्त करते हुए कामलीघाट चौकी पर ले आए। हादसे के बाद गुस्साए मृतक के परिजन एवं ग्रामीण बच्चे के शव को एम्बुलेंस में लेकर कामलीघाट चौराहे पर एकत्रित हो गए और मुआवजे की मांग करने लगे।
इस दौरान समाजसेवी हरदेव भाट, नारायण सिंह कामला, मन्नासिंह, जैतसिंह, घिसासिंह, देवेंद्रसिंह, यशपाल सिंह, भरतसिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण महिला-पुरुष मौजूद थे। इसके बाद जीप मालिक की ओर से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की सहमति हुई, जिस पर सभी लोग देवगढ़ थाने पहुंचे और चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद देवगढ़ पुलिस ने परिजनों एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया। इस मामले में मृतक बच्चे के पिता देवेंद्र सिंह रावत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई।
शराब की अवैध ब्रांचों के खिलाफ महिलाओं ने जताई नाराजगीहादसे के बाद कामलीघाट चौराहा पर एकत्रित हुई महिलाओं एवं अन्य ग्रामीणों ने क्षेत्र में चल रही शराब की अवैध ब्रांचों को बंद करवाने के लिए एक मत होकर अपनी आवाज को बुलंद किया। इसको लेकर समाजसेवी भाट ने शराब ठेकेदार से फोन पर बात की और अवैध ब्रांचों पर उनके द्वारा शराब की सप्लाई नहीं करने की बात कही, जिस पर ठेकेदार ने भविष्य में उनकी तरफ से इसकी पुनरावृत्ति नहीं करने का आश्वासन दिया।