राजस्थान में बच्चों सहित दम्पती के शव घर में मिले, मचा हड़कंप
इस बीच कार्मिकों द्वारा शटडाउन पुन: सुचारू कराने की कोई सूचना नहीं दिए जाने के बावजूद विद्युत ग्रिड सब स्टेशन द्वारा इस फीडर पर विद्युत आपूर्ति फिर से शुरू कर दी गई। इससे मौके पर काम कर रहे जिले के रामदेव का बाडिय़ा शेखावास भीम निवासी शैतानसिंह (21) पुत्र शायर काठात एवं अजमेर जिले के अंधेरी देवरी, लसाडिय़ा निवासी पूना (28) पुत्र समदा करंट से गंभीर रूप से झुलसने के साथ ही बेहोश हो गए।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दोनों कार्मिकों को गिलूण्ड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद चिकित्सालय परिसर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग के साथ संबंधित अधिकारियों व कार्मिकों पर बरती गई लापरवाही की उच्च स्तरीय जांच करवाते हुए दोषियों के पर कार्रवाई की मांग की।
गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड मामले में हुआ यह बड़ा खुलासा
इधर, हादसे की सूचना मिलने पर रेलमगरा थानाधिकारी भरत योगी, तहसीलदार अभिनव शर्मा, गिलूण्ड पुलिस चौकी प्रभारी महिपाल सिंह, सरपंच ललिता देवी खेरोदिया, पूर्व जिला परिषद सदस्य आदि मौके पर पहुंचे और आक्रोशित भीड़ से समझाइश की। मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दी। दोनों मृतकों के परिजन देर शाम तक रेलमगरा नहीं पहुंचने से उनका पोस्टमार्टम नहीं हो पाया।