scriptलापरवाही : शटडाउन के बावजूद लाइन में दौड़ा करंट, दो की मौत | Two workers died of electrocution in rajsamand | Patrika News
राजसमंद

लापरवाही : शटडाउन के बावजूद लाइन में दौड़ा करंट, दो की मौत

खेत में बंद पड़े ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए पहुंचे विद्युत निगम के ठेकेदार कंपनी के दो कार्मिकों की बुधवार तड़के करंट से मौत हो गई।

राजसमंदDec 07, 2022 / 08:04 pm

Kamlesh Sharma

electrocution.jpg

सांकेतिक तस्वीर

रेलमगरा. (राजसमंद)। थाना क्षेत्र के गिलूण्ड कस्बे में खेत में बंद पड़े ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए पहुंचे विद्युत निगम के ठेकेदार कंपनी के दो कार्मिकों की बुधवार तड़के करंट से मौत हो गई।

गिलूण्ड स्थित एवीवीएनएल कार्यालय के अधीनस्थ नियुक्त ठेकेदार के कार्मिक बुधवार सुबह गिलूण्ड में गांगास मार्ग पर एक खेत में बंद पड़े ट्रांसफार्मर को बदलने पहुंचे थे। ट्रांसफार्मर बदलने से पूर्व कार्मिकों ने मौके पर पहुंचकर पॉवर हाउस से शटडाउन लेते हुए विद्युत आपूर्ति बंद करा दी। इसके बाद कार्मिकों ने खराब ट्रांसफार्मर बदलने का काम शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में बच्चों सहित दम्पती के शव घर में मिले, मचा हड़कंप

इस बीच कार्मिकों द्वारा शटडाउन पुन: सुचारू कराने की कोई सूचना नहीं दिए जाने के बावजूद विद्युत ग्रिड सब स्टेशन द्वारा इस फीडर पर विद्युत आपूर्ति फिर से शुरू कर दी गई। इससे मौके पर काम कर रहे जिले के रामदेव का बाडिय़ा शेखावास भीम निवासी शैतानसिंह (21) पुत्र शायर काठात एवं अजमेर जिले के अंधेरी देवरी, लसाडिय़ा निवासी पूना (28) पुत्र समदा करंट से गंभीर रूप से झुलसने के साथ ही बेहोश हो गए।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दोनों कार्मिकों को गिलूण्ड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद चिकित्सालय परिसर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग के साथ संबंधित अधिकारियों व कार्मिकों पर बरती गई लापरवाही की उच्च स्तरीय जांच करवाते हुए दोषियों के पर कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें

गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड मामले में हुआ यह बड़ा खुलासा

इधर, हादसे की सूचना मिलने पर रेलमगरा थानाधिकारी भरत योगी, तहसीलदार अभिनव शर्मा, गिलूण्ड पुलिस चौकी प्रभारी महिपाल सिंह, सरपंच ललिता देवी खेरोदिया, पूर्व जिला परिषद सदस्य आदि मौके पर पहुंचे और आक्रोशित भीड़ से समझाइश की। मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दी। दोनों मृतकों के परिजन देर शाम तक रेलमगरा नहीं पहुंचने से उनका पोस्टमार्टम नहीं हो पाया।

Hindi News / Rajsamand / लापरवाही : शटडाउन के बावजूद लाइन में दौड़ा करंट, दो की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो