ट्रक की चपेट में आते ही पूरा बूथ क्षतिग्रस्त ( Rajsamand News )
पुलिस ( Rajsamand Police ) ने बताया कि राजसमंद से भीलवाडा की दिशा में जा रहे ट्रक के चालक को रविवार कीे सुबह करीब साढे चार बजे रूपाखेडा टोल नाके की लाईन सख्या तीन को पार करने के दौरान नींद की झपकी ( Road Accident Due To Sleep ) आ गई। ऐसे में ट्रक अनियंत्रित हो गया और टोलनाके की दो नम्बर की लाईन में लगे हुए कलेक्शन बूथ को चपेट में ले लिया। ट्रक की चपेट में आते ही पूरा बूथ क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के दौरान बूथ में टीसी प्रेमलाल गाडरी को भी चोटें आईं। जबकि बूथ में बेठा हुआ टीसी बाल बाल बचा।
पुलिस ( Rajsamand Police ) ने बताया कि राजसमंद से भीलवाडा की दिशा में जा रहे ट्रक के चालक को रविवार कीे सुबह करीब साढे चार बजे रूपाखेडा टोल नाके की लाईन सख्या तीन को पार करने के दौरान नींद की झपकी ( Road Accident Due To Sleep ) आ गई। ऐसे में ट्रक अनियंत्रित हो गया और टोलनाके की दो नम्बर की लाईन में लगे हुए कलेक्शन बूथ को चपेट में ले लिया। ट्रक की चपेट में आते ही पूरा बूथ क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के दौरान बूथ में टीसी प्रेमलाल गाडरी को भी चोटें आईं। जबकि बूथ में बेठा हुआ टीसी बाल बाल बचा।
ट्रक के चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज टोल मेनेजर राजकुमार गुप्ता ने बताया कि सुरक्षा अधिकारी डालचन्द्र पालीवाल ने इस बारे में कुंवारिया पुलिस थाने में ट्रक के चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि बुथ के क्षतिग्रस्त होने से करीब डेढ से दो लाख रूपए का नुकसान हुआ है।