राजसमंद

पर्यटक लव-कुश वाटिका से देख सकेंगे आकर्षक नजारे

– वनखण्ड कालबेलिया की मगरी में वाटिका का निर्माण जारी, 2500 पौधे भी लगाए जा रहे, बालदिवस पर शुभारंभ की कवायद

राजसमंदSep 27, 2022 / 03:44 pm

himanshu dhawal

राजसमंद के कालबेलिया की मगरी में बन रहे लवकुश उद्यान में बन रहा व्यू पाइंट।

राजसमंद. जिले के झीलवाड़ा स्थित रूपनगर के पास वनखंड कालबेलिया की मगरी में लव-कुश वाटिका का निर्माण जारी है। यहां से बनने वाले व्यू पाइंट से आकर्षक नजारे देखे जा सकेंगे। उक्त बाल वाटिका का उद्घाटन 14 नवम्बर को बाल दिवस पर होने की संभावना है। इसके कारण काम को तेजी से किया जा रहा है। इस पर करीब दो करोड़ रुपए खर्च होंगे।
मुख्यमंत्री ने 2022-23 की बजट घोषणा में लव-कुश वाटिका निर्माण की घोषणा की थी। इसका मुख्य उद्धेश्य बच्चों एवं युवा वर्ग को वन एवं पर्यावरण के लिए संवेदनशील बनाना एवं जागरूकता पैदा करना है। पर्यटन स्थल विकसित होगा तो रोजगार के अवसरों में भी इजाफा होता है। इसके कारण कुंभलगढ़ वन्यजीव अभ्यारण की झीलवाड़ा रेंज स्थित रूपनगर के पास वनखण्ड कालबेलिया की मगरी में 23 हेक्टेयर में वनक्षेत्र में लव-कुश वाटिका का निर्माण करवाया जा रहा है। यहां पर निर्माण कार्य जारी है। वर्तमान में व्यू पाइंट रोड, दीवार आदि का निर्माण कार्य जारी है। उल्लेखनीय है कि यही पर कुंभलगढ़ वन्यजीव अभ्यारण होने के कारण सैलानी यहां पर आते हैं। टाइगर रिजर्व बनाने की तैयारी चल रहा है। यहां पर बेसलाइन सर्वे पूरा हो गया है। ग्रास लैंड आदि विकसित किया जा रहा है।
यह हो रहा काम
– बाल उद्यान विकसित किए जाएंगे
– औषधीय उद्यान लगाए जा रहे हैं
– व्यू पाइंट का निर्माण कार्य
– वन मार्ग संधारण एवं निर्माण
– जल संरक्षण संरचना का निर्माण
यहां बनेंगे व्यू पाइंट
– सेलियों की नाड़ी के पास
– कुंभलगढ़ फोर्ट व्यू पाइंट
– दर्शन बड़ली व्यू पाइंट
2500 पौधे लगाए जाएंगे
यहां पर 2500 पौधे लगाए जा रहे हैं। इसमें आयुर्वेदिक एवं औषधीय पौधे जैसे मालकांगणी, पीपलामूर, चीत्रक, दमावेल, कटकरंज, सतावरी, जंगली करौदा, बिलपत्र, महुआ, बिजोरा नींबू, बहेड़ा, हवन, गुडमार, सर्पगंधा, पत्थरचट्टा, मेहंदी और गूगल सहित कई तरह के आयुर्वेदिक एवं औषधीय पौधे लगाए जा रहे हैं। इसमें कई स्थानों पर पौधरोपण का कार्य पूरा हो गया है।
लवकुश वाटिका का निर्माण जारी
बजट घोषणा के अनुसार लव-कुश वाटिका का निर्माण करवाया जा रहा है। काम को जल्द से जल्द पूरा करवाने के प्रयास किए जा रहा है। लवकुश वाटिका का 14 नवम्बर को उद्घाटन होने की उम्मीद है।
– डॉ. ए.एन. गुप्ता, उप वनसंरक्षक राजसमंद

Hindi News / Rajsamand / पर्यटक लव-कुश वाटिका से देख सकेंगे आकर्षक नजारे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.