यह हो रहा काम
– बाल उद्यान विकसित किए जाएंगे
– औषधीय उद्यान लगाए जा रहे हैं
– व्यू पाइंट का निर्माण कार्य
– वन मार्ग संधारण एवं निर्माण
– जल संरक्षण संरचना का निर्माण
यहां बनेंगे व्यू पाइंट
– सेलियों की नाड़ी के पास
– कुंभलगढ़ फोर्ट व्यू पाइंट
– दर्शन बड़ली व्यू पाइंट
2500 पौधे लगाए जाएंगे
यहां पर 2500 पौधे लगाए जा रहे हैं। इसमें आयुर्वेदिक एवं औषधीय पौधे जैसे मालकांगणी, पीपलामूर, चीत्रक, दमावेल, कटकरंज, सतावरी, जंगली करौदा, बिलपत्र, महुआ, बिजोरा नींबू, बहेड़ा, हवन, गुडमार, सर्पगंधा, पत्थरचट्टा, मेहंदी और गूगल सहित कई तरह के आयुर्वेदिक एवं औषधीय पौधे लगाए जा रहे हैं। इसमें कई स्थानों पर पौधरोपण का कार्य पूरा हो गया है।
लवकुश वाटिका का निर्माण जारी
बजट घोषणा के अनुसार लव-कुश वाटिका का निर्माण करवाया जा रहा है। काम को जल्द से जल्द पूरा करवाने के प्रयास किए जा रहा है। लवकुश वाटिका का 14 नवम्बर को उद्घाटन होने की उम्मीद है।
– डॉ. ए.एन. गुप्ता, उप वनसंरक्षक राजसमंद
– बाल उद्यान विकसित किए जाएंगे
– औषधीय उद्यान लगाए जा रहे हैं
– व्यू पाइंट का निर्माण कार्य
– वन मार्ग संधारण एवं निर्माण
– जल संरक्षण संरचना का निर्माण
यहां बनेंगे व्यू पाइंट
– सेलियों की नाड़ी के पास
– कुंभलगढ़ फोर्ट व्यू पाइंट
– दर्शन बड़ली व्यू पाइंट
2500 पौधे लगाए जाएंगे
यहां पर 2500 पौधे लगाए जा रहे हैं। इसमें आयुर्वेदिक एवं औषधीय पौधे जैसे मालकांगणी, पीपलामूर, चीत्रक, दमावेल, कटकरंज, सतावरी, जंगली करौदा, बिलपत्र, महुआ, बिजोरा नींबू, बहेड़ा, हवन, गुडमार, सर्पगंधा, पत्थरचट्टा, मेहंदी और गूगल सहित कई तरह के आयुर्वेदिक एवं औषधीय पौधे लगाए जा रहे हैं। इसमें कई स्थानों पर पौधरोपण का कार्य पूरा हो गया है।
लवकुश वाटिका का निर्माण जारी
बजट घोषणा के अनुसार लव-कुश वाटिका का निर्माण करवाया जा रहा है। काम को जल्द से जल्द पूरा करवाने के प्रयास किए जा रहा है। लवकुश वाटिका का 14 नवम्बर को उद्घाटन होने की उम्मीद है।
– डॉ. ए.एन. गुप्ता, उप वनसंरक्षक राजसमंद