scriptगणेश विसर्जन के बाद नहाते व सेल्फी लेते समय फिसला पैर, तीन दोस्त डूबे | Three friends drowned Banas River during ganesh visarjan in rajsamand | Patrika News
राजसमंद

गणेश विसर्जन के बाद नहाते व सेल्फी लेते समय फिसला पैर, तीन दोस्त डूबे

बनास नदी में रविवार शाम साढ़े पांच बजे गणेश प्रतिमा विसर्जन के बाद नहाते दो किशोर और एक युवक डूब गया।

राजसमंदSep 04, 2022 / 08:13 pm

Kamlesh Sharma

raj.jpg

राजसमंद. जिले के नाथद्वारा थाना क्षेत्र के नमाणा गांव से गुजरती बनास नदी में रविवार शाम साढ़े पांच बजे गणेश प्रतिमा विसर्जन के बाद नहाते दो किशोर और एक युवक डूब गया। तीनों दोस्तों के शव निकालकर आरके जिला अस्पताल में रखवाए गए हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा ने बताया कि मृतक लक्की वैष्णव (14) पुत्र अशोक कुमार, चिन्टू सेन (22) पुत्र राजू तथा जतिन उर्फ जीतू (15) पुत्र रमेश खटीक हैं। तीनों हाउसिंग बोर्ड, कांकरोली के निवासी हैं। हाउसिंग बोर्ड से गणपति विसर्जन के लिए निकले जुलूस में शामिल होकर शाम साढ़े पांच बजे तीनों नदी पर पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें

प्रेमिका की मौत का बदला लेने 300 किमी दूर आया प्रेमी, पति नहीं मिला तो सास को उतारा मौत के घाट

वहां विसर्जन की रस्म पूरी होने के बाद सभी अपने-अपने घर चले गए, लेकिन तीनों दोस्त वहीं रुक गए। वहां नहाते व सेल्फी लेते समय पैर फिसलने से गहरे पानी में जाने से डूब गए।

साथ आए कुछ लोगों को भनक लगने पर 15 मिनट बाद पानी में तलाश की गई तो उनके शव निकले। शवों को आरके जिला अस्पताल में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम सोमवार सुबह होगा। इधर, सूचना मिलने पर परिजन व बड़ी तादाद में हाउसिंग बोर्ड के लोग जिला अस्पताल पहुंच गए।

Hindi News / Rajsamand / गणेश विसर्जन के बाद नहाते व सेल्फी लेते समय फिसला पैर, तीन दोस्त डूबे

ट्रेंडिंग वीडियो