अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा ने बताया कि मृतक लक्की वैष्णव (14) पुत्र अशोक कुमार, चिन्टू सेन (22) पुत्र राजू तथा जतिन उर्फ जीतू (15) पुत्र रमेश खटीक हैं। तीनों हाउसिंग बोर्ड, कांकरोली के निवासी हैं। हाउसिंग बोर्ड से गणपति विसर्जन के लिए निकले जुलूस में शामिल होकर शाम साढ़े पांच बजे तीनों नदी पर पहुंचे थे।
प्रेमिका की मौत का बदला लेने 300 किमी दूर आया प्रेमी, पति नहीं मिला तो सास को उतारा मौत के घाट
वहां विसर्जन की रस्म पूरी होने के बाद सभी अपने-अपने घर चले गए, लेकिन तीनों दोस्त वहीं रुक गए। वहां नहाते व सेल्फी लेते समय पैर फिसलने से गहरे पानी में जाने से डूब गए।
साथ आए कुछ लोगों को भनक लगने पर 15 मिनट बाद पानी में तलाश की गई तो उनके शव निकले। शवों को आरके जिला अस्पताल में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम सोमवार सुबह होगा। इधर, सूचना मिलने पर परिजन व बड़ी तादाद में हाउसिंग बोर्ड के लोग जिला अस्पताल पहुंच गए।