प्रदेश में इस जगह अनूठा होता है कुंभलगढ़ का उत्सव, इस बार कई मायनों में होगा खास, पहली बार होगा ये कार्यक्रम
इस बार कुंभलगढ़ उत्सव में एक खास जोश और उल्लास का माहौल होगा। 1 दिसंबर से शुरू होने वाला यह तीन दिवसीय फेस्टिवल देश-विदेश के पर्यटकों के लिए एक नया और अद्भुत अनुभव लेकर आ रहा है
राजसमंद. इस बार कुंभलगढ़ उत्सव में एक खास जोश और उल्लास का माहौल होगा। 1 दिसंबर से शुरू होने वाला यह तीन दिवसीय फेस्टिवल देश-विदेश के पर्यटकों के लिए एक नया और अद्भुत अनुभव लेकर आ रहा है। इस बार इंडियन आईडल फेम सवाई भाट अपनी आवाज़ का जादू बिखेरेंगे, जो इस शो का मुख्य आकर्षण होंगे। इसके साथ ही, पर्यटकों के लिए एक और रोमांचक पहलू होगा। पहली बार हल्ला पोल से कुंभलगढ़ किले तक शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा । यह यात्रा इतिहास, संस्कृति और रंग-बिरंगे परिधान से सजी होगी, जो पर्यटकों को एक अनूठा अनुभव प्रदान करेगी।
इंडियन आईडल फेम सवाई भाट बिखेरेंगे सुरो के जलवे
कुंभलगढ़. उत्सव में इस बार इंडियन आईडल फेम सवाई भाट रहेंगे मुख्य आकर्षण के केंद्र वे फेस्टिवल में अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे। वहीं प्रथम दिन पर्यटन विभाग की ओर से पहली बार हल्ला पोल से दुर्ग तक शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। तीन दिवसीय कुंभलगढफेस्टीवल की तीन दिसंबर तक चलेगा।
इस बार जोड़े कई नए कार्यक्रम
पर्यटन विभाग की और से होने वाले हर साल इस आयोजन में इस बार कई नए कार्यक्रम भी जोडे गए हैं। जो यहां आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों को नया अनुभव करवाएंगे। पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि 1 दिसंबर को फेस्टीवल की शुरूआत होगी। खास तौर से इस बार हल्ला पोल से कुंभलगढ फोर्ट तक शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। लाखेला तालाब के पास फूड कोर्ट लगाया जाएगा। जिसमें खास तौर से राजस्थानी व्यंजन की सशुल्क व्यवस्था रहेगी। वहीं यज्ञ वेदी चौक में 11 बजे फेस्टीवल की शुरुआत अतिथियों की ओर से की जाएगी। इसी परिसर में दिन में 11 से 3 बजे तक हर रोज राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां होगी। जिसमें कच्ची घोडी, कालबेलिया नृत्य, घूमर के साथ मंगणियार कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। पर्यटकों के लिए रंगोली, कुर्सी रेस और साफा बांधों प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। शाम को मेला ग्राउंड में रत्ना दत्ता ग्रुप कि ओर से क्लासिकल आर्ट फोर्म में कत्थक, ओडिसी व भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी जाएगी।
तीन दिन तक ये कलाकार देंगे प्रस्तुतियां
तीन दिन तक हर रोज 11 से 3 बजे तक यज्ञ वेदी चौक में राजस्थानी विधा पर आधारित कार्यक्रम होंगे। शाम को अलग-अलग कलाकर अपनी प्रस्तुतियां होगी। दूसरे दिन इंडियलआईडल फेम सवाई भाट की प्रस्तुति इस बार खास रहेगी। इसके अलावा इसी दिन वाइलिन वादक योगेश कैलाशचंद्र की ओर से सुर छेड़े जाएंगे। अंतिम दिन क्लासिकल परफोरमेंस होंगे। जिनमें मोहित गंगानी ग्रुप की ओर से तबला क्लासिकल डांस की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं बरखा जोशी ग्रुप की ओर से कत्थक नृत्य और फॉक फ्यूजन की प्रस्तुति होगी।
शहर की खबरें:
Hindi News / Rajsamand / प्रदेश में इस जगह अनूठा होता है कुंभलगढ़ का उत्सव, इस बार कई मायनों में होगा खास, पहली बार होगा ये कार्यक्रम