बजट में 37.60 करोड़ की थी घोषणा
राज्य सरकार ने 2023-24 के बजट में 37.60 करोड़ की लागत से आयुर्वेद योग व प्राकृतिक चिकित्सा एकीकृत महाविद्यालय एवं 60 बेड का हॉस्पिटल खोलने की घोषणा की थी। इसके तहत उपली ओडन में जमीन भी आवंटित की गई। वहां पर 16,36,264 रुपए से आयुर्वेद योग व प्राकृतिक चिकित्सा एकीकृत महाविद्यालय भवन का निर्माण जारी है। शेष राशि से इसके पास ही 60 बेड का हॉस्पिटल भवन बनाया जाना प्रस्तावित है। लेकिन हॉस्पिटल के लिए अभी तक टेण्डर आदि तक नहीं हुए हैं।
40 प्रतिशत बेड भरने रहना आवश्यक
आयुर्वेद जानकारों के अनुसार 60 बेड के हॉस्पिटल में 40 प्रतिशत बेड भरे रहना आवश्यक है। इसके दो साल तक संचालित होने पर केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से स्थापित आयुष शिक्षा नियामक संस्था जैसे आयुष शिक्षा परिषद की टीम निरीक्षण करेगी। वे यहां पर रोगियों को दी जाने वाली सुविधा, बिल्ंिडग भवन, कॉलेज भवन, वहां पर मिलने वाली सुविधाओं की रिपोर्ट सरकार को देगी। दो साल हॉस्पिटल संचालित होने पर ही सरकार की ओर से कॉलेज में बैच शुरू की अनुमति दी जाएगी।
125 नवीन पद किए सृजित, नहीं जताई किसी ने इच्छा
राज्य सरकार ने कॉलेज और हॉस्पिटल के लिए 125 नवीन पद सृजित करने की घोषणा पिछले साल ही कर दी थी। इस पर वर्तमान में कार्यरत आयुर्वेद चिकित्सक जिन्होंने पीजी कर रखी है उनसे प्रपोजल मांगे गए थे, लेकिन किसी भी चिकित्सक ने इसमें रूचि नहीं दिखाई। ऐसे में हॉस्पिटल संचालित करना भी मुश्किल होगा। उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय पर जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में 20 बेड स्वीकृत लेकिन स्टॉफ की कमी के कारण वहां भी डे-केयर सुविधा ही उपलब्ध कराई जा रही है।
मुझे से पहले वाले डीडी ने भेजा था प्रस्ताव
नाथद्वारा में एक बिल्ंिडग को किराए पर लेने का प्रस्ताव सार्वजनिक विभाग के माध्यम से मुख्यालय भेजा गया था, वह मुझ से पहले वाले उपनिदेशक ने पिछले साल भेजा था। नाथद्वारा में वर्तमान में 12 बेड का हॉस्पिटल संचालित हो रहा है।