केस एक
शहर के कांकरोली बस स्टैण्ड के निकट शौचालय बना हुआ है। इसका उपयोग प्रतिदिन सैकडों लोग करते हैं। इसके बावजूद इसकी स्थिति बेहद खराब है। यहां पर साफ-सफाई का अभाव है। यहां पर सिर्फ यूरिनल पॉट बचा हुआ है। इसके अलावा पानी की कोई सुविधा नहीं है। साथ ही नियमित सफाई भी नहीं होती है।
केस दो
शहर के कमल तलाई के निकट नगर परिषद की ओर से महिला स्नानघर का निर्माण करवाया गया। लेकिन स्थिति यह है कि यहां पर लगे नल तक गायब है। ऐसे यहां पर लगी टंकी बची है या नहीं किसी को नहीं मालूम है। इसका उपयोग कॉलोनी अथवा आस-पास के क्षेत्र में परिवार में किसी की मौत होने पर घर की महिलाएं वहां पर स्नान करती है।
संक्रमण का बना रहता खतरा
शहर में बने शौचालय और मूत्रालय की नियमित सफाई नहीं होने के कारण संक्रमण का खतरा बना रहता है। इसके कारण कई पुरुष और महिलाएं इनका उपयोग नहीं करते हैं। इसके कारण उन्हें भारी असुविधा होती है। नगर परिषद की ओर इनकी नियमित सफाई करवाने के साथ ही गंदगी पाए जाने पर जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इससे ही व्यवस्थाओं में सुधार हो सकता है।