राजसमंद

गोगाथला गांव की भील बस्ती में चोरों ने विद्यालय में चोरी, मिड-डे-मील का आटा तक नहीं छोड़ा

कुंवारिया के गोगाथला गांव की भील बस्ती स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बीती रात चोरों ने कहर बरपाया।

राजसमंदJan 05, 2025 / 07:05 pm

Madhusudan Sharma

राजसमंद. कुंवारिया के गोगाथला गांव की भील बस्ती स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बीती रात चोरों ने कहर बरपाया। चोरों ने विद्यालय के कमरों के ताले तोड़कर गैस की टंकी, पानी की मोटर, इलेक्ट्रॉनिक फैन, पानी के कैंपर, खेल सामग्री के बैग, मिड-डे-मील का आटा, दूध के पैकेट सहित कई सामान चोरी कर लिया। चोरों ने विद्यालय के सामान को अस्त-व्यस्त कर दिया और विद्यालय की संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि उनकी सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।

सुबह हुआ घटना का खुलासा

रविवार सुबह जब ग्रामीण विद्यालय के बाहर से गुजर रहे थे, तो देखा कि विद्यालय के दरवाजे खुले हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था। ग्रामीणों ने तुरंत सरपंच छोगालाल सालवी और संस्था प्रमुख रतन कुमारी माली को सूचित किया। सूचना मिलने पर दोनों मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। दरवाजे के ताले टूटे हुए थे, और अंदर सामान अस्त-व्यस्त था।

चोरी की जानकारी पुलिस को दी

गोगाथला सरपंच छोगालाल सालवी ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कुंवारिया थाना अंतर्गत कुरज चौकी के एएसआई राम सिंह राजावत और रामेश्वर लाल ने मौके का मुआयना किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने और रात में गश्त बढ़ाने की मांग की है।

नहर के पास मिला गैस का चूल्हा

ग्रामीणों ने बताया कि चोरों ने विद्यालय से गैस का चूल्हा भी चुराया था, लेकिन उसे कुछ दूरी पर स्थित नहर के पास छोड़ दिया। रविवार को यह चूल्हा ग्रामीणों ने देखा और वापस विद्यालय में ले आए। इस घटना ने ग्रामीणों को आश्चर्यचकित कर दिया, क्योंकि इससे पहले भी उमावि गोगाथला में लगे सीसी कैमरों को भी चोरों ने नुकसान पहुंचाया था।

Hindi News / Rajsamand / गोगाथला गांव की भील बस्ती में चोरों ने विद्यालय में चोरी, मिड-डे-मील का आटा तक नहीं छोड़ा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.