देवगढ़ के समीप कुंदवा क्षेत्र में खेत की फेसिंग में पैंथर फंस गया। सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची और पूरे क्षेत्र में आवाजाही रोक दी। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पैंंथर को छुडाया जा सका।
देवगढ़. क्षेत्र की कुंदवा ग्राम पंचायत के कुंदवा से बुझड़ा मार्ग पर एक खेत पर लगी कंटिले तारों की फेंसिंग में बीती रात को फंसे पैंथर को वन विभाग की टीमों ने मंगलवार दोपहर ट्रेंकुलाइज कर तारों को काटकर रेस्क्यू किया। पैंथर को रेस्क्यू करने में करीब दो घंटे लगे, जिसके बाद नर पैंथर को देवगढ़ रेंज कार्यालय में उपचार के लिए ले जाया गया। कुंदवा से बुझड़ा मार्ग पर सोमवार रात को पैंथर शिकार की तलाश में एक खेत की तरफ आ गया जो कि खेत की झाडिय़ों में लगाई गई तार फेंसिंग में फंस गया। पैंथर ने तारों में बुरी तरह फंसने के बाद निकलने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाया। इस दौरान पैंथर की दहाड़ सुनकर आसपास के खेतों में रहने वाले लोगों को पैंथर के तार फेंसिंग में फंसा देखा तो लोगों में दशहत फैल गई और ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर देवगढ़ वन विभाग से रेंजर रणवीर सिंह, वनपाल हजारी सिंह, वनरक्षक मानसिंह, सुनील रैगर, रेखा शर्मा, आशीष कुमार, मदन लाल, वन मित्र हरिराम, भंवरसिंह आदि मंगलवार सुबह करीब 7 बजे मौके पर पहुंचे तो फेंसिंग में पैंथर फंसा दिखाई दिया। रेंजर ने मौके से ही उच्चाधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद राजसमंद से टीम एवं गश्ती दल को ट्रेंकुलाइज के लिए भेजा गया। सुबह करीब 10 बजे राजसमंद से टीम मौके पर पहुंची और मौका निरीक्षण करते वाहन को पैंथर के पास ले गए तथा उसे रेस्क्यू करने के लिए ट्रेंकुलाइज किया। इसके काफी समय बाद पैंथर के बेहोश होने पर टीम ने फेंसिंग के तारों को काटकर पैंथर को रेस्क्यू किया। यहां से सीधे पिंजरे में डालकर देवगढ़ पशु चिकित्सालय लेकर गए, जहां पशु चिकित्सक डॉ. सतीश शर्मा ने पिंजरे में ही जांच कर रवाना कर दिया, जिसको बाद में देवगढ़ रेंज कार्यालय ले जाया गया। रेंजर रणवीर सिंह ने बताया कि नर पैंथर शिकार के लिए खेतों की तरफ आया होगा और झाडिय़ों में चढ़ते समय तार की फेंसिंग में फंस गया, जिसकी उम्र लगभग 5-6 वर्ष है।
पैंथर को ट्रेंकुलाइज करने के लिए राजसमंद से पहुंची टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से खेत की कांटों की बाढ़ को हटाई, जिसके बाद रेस्क्यू वाहन को झाडिय़ों तक ले जाया गया। इसके बाद पैंथर को ट्रेंकुलाइज कर तारों को काटकर पैंथर को रेस्क्यू किया गया, जिसमें करीब दो घण्टे का समय लगा। इस दौरान मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, जिसे वनकर्मियों ने सुरक्षा की दृष्टि से खेत से काफी दूर राके रखा। इस दौरान पूर्व रेंजर संग्राम सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य हमराज सिंह, करण शर्मा, रतन सिंह आदि मौजूद रहे।