वर्तमान में 400 बेरोजगार पंजीकृत
रोजगार कार्यालय के अनुसार वर्तमान में करीब 400 बेरोजगार पंजीकृत है। मई 2023 में इनकी संख्या 500 से अधिक थी। इनका भत्ता अभी तक अटका हुआ है, इसी प्रकार एससी-एसटी के करीब 120 बेरोजगारों का भत्ता अटका हुआ है। विभाग की ओर से मार्च 2024 तक बिल बनाकर वित्त विभाग को भेजने की बात लम्बे समय से कही जा रही है, लेकिन अभी तक इनका निस्तारण नहीं हो पा रहा है।
भत्ते के लिए यह है पात्रता
जिला रोजगार कार्यालय के अनुसार मुख्यमंत्री युवा संबंल योजना में ई-मित्र या स्वयं की एसएसओआईडी से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए प्रार्थी का स्नातक होना अनिवार्य है। इसके लिए अधिकतम आयु सामान्य के लिए 30 वर्ष अनुसूचित जाति-जनजाति, महिला एवं विशेष योग्यजन के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष है। प्रतिदिन 4 घण्टे सरकार कार्यालयों में इंर्टशिप करनी होगी। उपस्थिति के अनुसार भत्ता दिया जाता है।
प्रदेश में 2 लाख को ही मिलता है भत्ता
प्रदेश में 2 लाख बेरोजगारों को ही भत्ता दिया जाता है। जानकारों की मानें तो प्रदेश में एक लाख अधिक बेरोजगार 15 माह से अधिक बेरोजगारी भत्ते का इंतजार कर रहे हैं। मई 2023 के बाद से वेटिंग ही चल रही है। इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाया गया, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो सका है। इससे बेरोजगारों में निराशा व्याप्त होती जा रही है।
यहां से वित्त विभाग को भेज रहे बिल
मुख्यमंत्री युवा संबल योजना में बेरोजगारी भत्ते के लिए मार्च 2024 तक के बिल बनाकर वित्त विभाग को स्वीकृति के लिए भेज रखे हैं। वहां से खाते में ऑनलाइन ही भुगतान होता है।