वन अधिकारी ने ट्रक चालक मजावडा तहसील गिर्वा जिला उदयपुर निवासी सुनील वैष्णव से नीम की गीली लकड़ी को परिवहन करने के कागजात मांगे, लेकिन उसके पास काई दस्तावेज नहीं मिले। इस पर विभाग की टीम ने लकड़ी और ट्रक दोनों को जब्त कर लिया। ट्रक को टीकर चौराहे से लाकर वन चौकी आमेट के परिसर में खड़ा करवाया गया।साथ ही इस कार्यवाही की सूचना जिला वन अधिकारी को दी गई, जो नियमानुसार जुर्माने की कार्यवाही करेंगे। इस कार्यवाही के दौरान वन चौकी प्रभारी कौशलसिंह सौधा, वन रक्षक उगमचंद बैरवा, अरविंद जावड़िया मौजूद थे।