मात्र एक कर्मचारी के भरोसे पैनोरमा
पैनोरमा सिर्फ ठेकेदार के कार्मिक के भरोसे संचालित हो रहा है। वहां पर तैनात कर्मचारी को ही टिकट काटने, पैनोरमा में लगी मूर्तियों आदि की देखरेख, पैनोरमा की साफ-सफाई सहित अन्य जिम्मेदारी का निर्वहन करना पड़ता है, जबकि पहले यहां पर दो कार्मिक तैनात थे। यहां पर तैनात कार्मिक के छुट्टी आदि पर जाने पर किसी अनजान को जिम्मेदारी देनी पड़ती है। फैक्ट फाइल
- 06915 पर्यटकों ने देखा 2020 में
- 10554 पर्यटकों ने देखा 2021 में
- 11305 पर्यटकों ने देखा 2022 में
- 13722 पर्यटकों ने देखा 2023 में
होना यह चाहिए
- राणा राजसिंह पैनोरमा का प्रचार-प्रसार होना चाहिए
- हाईवे पर और द्वारकाधीश मंदिर पोस्टर बैनर लगाए जाए
- पैनोरमा की साफ-सफाई के लिए अलग से कार्मिक हो
- दो कार्मिक तैनात रहे, पर्यटकों के लिए गाइड का काम करे
- रंग-रोगन और टूट-फूट आदि को तुरंत दुरुस्त कराया जाए
पैनोरमा में यह दी गई जानकारियां
पैनोरमा में महाराणा प्रताप के वंशज, राजसिंह का जन्म, राणा राजसिंह का राज्याभिषेक, शाहजहां की चितौड़ पर चढ़ाई, औरंगजेब से युद्ध, औरंगजेब की बेगम को बहन मानकर राखी बंधवाने, महाराणा राजसिंह का छापामार युद्ध, महाराणा राजसिंह द्वारा संयुक्त मोर्चा बनाना, महाराणा राजसिंह की ओर से औरंगजेब की सेना पर आक्रमण, मेवाड़ की क्षत्राणी हाड़ी रानी के अपने हाथों से अपना सिर काटकर देना, राजसमंद झील का निर्माण एवं राणा राजसिंह का परलोक गमन सहित अनेक जानकारियां दी गई है।