कस्बे के घने आबादी क्षेत्र सदर बाजार में रहने वाले राधाकृष्ण तिवारी दीपावली का पर्व मनाने अपने गांव गए हुए थे, जिनके घर में एक युवक मंकी कैप लगाए हुए मुख्य दरवाजे के ऊपर लग रहे सीसी कैमरे को घुमा कर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घुस गया। घर की पोल में रखी हुई टेबल की दराजों व अन्य सामान को तसल्ली से टटोलते हुए सामान बिखेर दिया। इसके बाद युवक सीढियों से मकान के ऊपरी हिस्से में पहुंचा और तीन कमरों के ताले तोड़कर सामान बिखेर दिया तथा अलमारी में रखे चांदी के पाइजेब, बिछुड़ी, टाइटन की घड़ी व नकदी चुरा ले गया।
मकान के नीचे के हिस्से में लगे हुए सीसी कैमरे के रिकॉर्ड को टटोला गया तो मंकी कैप पहने युवक रात को करीब 1 बजे घर में घुसा तथा चोरी की वारदात करके करीब 2 बजे निकला। एक घंटे तक चोर ने तसल्ली से पूरे घर को छान मारा। तिवारी ने बताया कि चोरी की वारदात में करीब 40 से 45 हजार रूपए का नुकसान हुआ है। सुबह आस पड़ोसियों ने घर का मुख्य दरवाजे का ताला टूटा होने पर घर के मालिक को मोबाइल पर सूचना दी तब जाकर चोरी की जानकारी हो पाई। चोरी की सूचना पर कुंवारिया पुलिस थाने ने जाप्ते ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।