राजसमंद

Rajsamand: पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, कौन है ये आप भी जाने

देवगढ़ उपखण्ड की दिवेर पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी में 7 साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया।

राजसमंदNov 12, 2024 / 01:00 pm

Madhusudan Sharma

Accused Arrested

राजसमंद. देवगढ़ उपखण्ड की दिवेर पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी में 7 साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया। जिला पुलिस अधीक्षक राजसमंद मनीष त्रिपाठी ने बताया कि थाना दिवेर में एनडीपीएस एक्ट में सात साल से वांछित आरोपी रामनिवास ऊर्फ मुन्नालाल गायरी निवासी अमलावद थाना दलौदा जिला मन्दसौर मध्यप्रदेश घटना के बाद से ही फरार था।
तलाश के बावजूद वह पुलिस के हाथ नहीं लगा। इस पर उसकी गिरफ्तारी के लिए कार्यालय आदेश जारी कर फरार आरोपी पर 25 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई। आरोपी रामनिवास ऊर्फ मुन्नालाल पर इनाम की घोषणा के बाद पुलिस टीमों का गठन किया गया। लेकिन इसके बाद में जिला स्तर पर टीम गठित की गई। जिसमें दिवेर थानाधिकारी भवानीशंकर सहित उप निरीक्षक केशाराम, हैडकांसटेबलशम्भुप्रताप सिंह, हंसराज, शिवदर्शन सिंह, कांस्टेबल अरविन्द, रामकरण एवं चालक हंसराज को शामिल किया गया।
फरार वांछित आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम द्वारा मुखबिर से सूचना एकत्रित कर सात साल से फरार चल रहे आरोपी को दस्तायाब कर अग्रिम अनुसंधान के लिए दिवेरथानाधिकरी के सुपुर्द किया गया। आरोपी से मामले में पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Rajsamand / Rajsamand: पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, कौन है ये आप भी जाने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.