– लम्बा-चौड़ा हिसाब-किताब
पुलिस ने मकान से 3 लैपटॉप, 12 मोबाइल, 10 एटीएम कार्ड, 10 चैकबुक और 4 रजिस्टर मौके से बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल सट्टेबाजी चलाने में किया जा रहा था। – 30-30 हजार रुपए में नौकरी पर रखे
पुलिस ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में गिरफ्तार आरोपियों ने प्रवीण नामक व्यक्ति से फेसबुक के जरिए सम्पर्क में आने की बात कही है। प्रवीण ने इन्हें 30-30 हजार रुपए में नौकरी पर रखा व खाने-पीने का बंदोबस्त उसी की तरफ से किया जा रहा था। पुलिस जांच कर रही है, जिसमें और भी खुलासा होने की उम्मीद है।
पुलिस ने मकान से 3 लैपटॉप, 12 मोबाइल, 10 एटीएम कार्ड, 10 चैकबुक और 4 रजिस्टर मौके से बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल सट्टेबाजी चलाने में किया जा रहा था। – 30-30 हजार रुपए में नौकरी पर रखे
पुलिस ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में गिरफ्तार आरोपियों ने प्रवीण नामक व्यक्ति से फेसबुक के जरिए सम्पर्क में आने की बात कही है। प्रवीण ने इन्हें 30-30 हजार रुपए में नौकरी पर रखा व खाने-पीने का बंदोबस्त उसी की तरफ से किया जा रहा था। पुलिस जांच कर रही है, जिसमें और भी खुलासा होने की उम्मीद है।
– 24 मई को पकड़ा था 25 करोड़ का सट्टा
गत 24 मई को शहर में 100 फीट रोड स्थित एक मकान में आईपीएम मैच के दौरान 25 करोड़ का सट्टा लगाते पांच आरोपियों को राजनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने 16 मोबाइल, तीन लैपटॉप और एक एलईडी टीवी जब्त जब्त की थी। सट्टा प्रवीण माली पुत्र भंवरलाल के मकान पर चल रहा था।
गत 24 मई को शहर में 100 फीट रोड स्थित एक मकान में आईपीएम मैच के दौरान 25 करोड़ का सट्टा लगाते पांच आरोपियों को राजनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने 16 मोबाइल, तीन लैपटॉप और एक एलईडी टीवी जब्त जब्त की थी। सट्टा प्रवीण माली पुत्र भंवरलाल के मकान पर चल रहा था।