भीम. मजदूर किसान शक्ति संगठन, राजस्थान असंगठित मजदूर यूनियन, लोकतंत्रशाला एवं मजदूर किसान किराना स्टोर द्वारा मजदूर किसान शक्ति संगठन का स्थापना दिवस और अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पाटिया चौड़ा में सोमवार को धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम के तहत मजदूर यूनियन और एमकेएसएस की ओर से यूनियन से जुड़ी महिलाओं और अन्य साथियों की ओर से भीम में 3 तरफ से रैलियां निकली। सबसे पहले भीम के बलाइयों के कुआं, बस स्टैंड भीम और बदनोर चौराहा से एक साथ रैली शुरू हुई, जो सुजाजी के चौक पर आकर एक साथ मिली। तीनों तरफ की रैलियां जब सुजाजी के चौक पर पहुंची, जहां पर एमकेएसएस के संस्थापक सदस्य शंकर सिंह ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज मजदूर ही है, जिसके बिना दुनिया नहीं चल सकती है और ना ही सरकारें चल सकती है। इसलिए आज मजदूर दिवस के मौके पर हम सभी तरह के मजदूर एक हों। इसके बाद रैली पाटिया के चौड़ा में पहुंची,जहां पर मजदूर एकता जिंदाबाद के नारों से पांडाल गुंजायमान हो गया।
पाटिया के चौड़ा में हुई सभा को एमकेएसएस की संस्थापक सदस्य एवं रेमन मैगसेसे पुरस्कार से सम्मानित सामाजिक कार्यकत्र्ता अरुणा रॉय ने संबोधित करते हुए कहा कि भीम और आसपास के लोगों ने मिलकर बहुत कुछ हासिल किया है और बहुत कुछ अभी हुई हासिल करना बाकी है। उन्होंने कहा कि चाहे वे किसी भी प्रकार के्रज हों, जिनमें नरेगा मजदूर, निर्माण मजदूर, थड़ी ठेले पर मजदूरी करने वाले, पल्लेदार, घर में काम करने वाली महिलाएं हों या कुछ भी अन्य काम करने वाले मजदूर सभी को एक होने का समय आ गया है। यदि सभी मजदूर एक नहीं होंगे तो सरकार और पूंजीपति हमारा शोषण करते रहेंगे।
Hindi News / Rajsamand / जब तक सभी मजदूर एक नहीं होंगे सरकारें करती रहेंंगी शोषण : रॉय