राजसमंद

पीहर जाने को लेकर पति से हुआ था विवाद : 24 घंटे बाद मां-बेटी के शव कुएं से निकाले

राजसमंद से गोताखोर टीम पहुंची घटनास्थल पर, थुरावड़ के पावणा गांव में आत्महत्या का मामला

राजसमंदApr 21, 2023 / 09:57 pm

jitendra paliwal

चारभुजा. चारभुजा थाना अंतर्गत थुरावड़ पंचायत के पावणा गांव की विवाहिता के अपनी डेढ़ वर्षीय बच्ची के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या करने के 24 घंटे बाद दोनों के शव पानी से निकाल लिए गए। राजसमंद से पहुंची गोताखोर टीम ने काफी मुश्किल से गहरे कुएं से मां-बेटी के शव निकाले।
चारभुजा थाना अधिकारी कैलाश सिंह चौहान ने बताया कि रेखा (22) पत्नी चूनाराम गमेती निवासी पावणा तथा उसकी डेढ़ वर्षीय पुत्री सीता को साथ लेकर कुएं में कूद गई थी। चूनाराम गमेती ने बताया कि उसने पीहर जाने की जिद की थी। चूनाराम ने उसे मोटरसाइकिल से पीहर छोडऩे की बात कही। कहा था कि उसके पिता मोटरसाइकिल लेकर गए हैं। आने तक इंतजार करने को कहा था कि वह बच्ची को लेकर रिछेड़ मार्ग पर निकल पड़ी।
पीछे-पीछे गया, तब तक लगा दी छलांग
थोड़ी देर बाद वह भी उसके पीछे-पीछे चला गया। उसने रास्ते में रहट वाले कुएं में बच्ची के साथ ही छलांग लगा ली। वह कुछ कर पाता, उससे पहले ही दोनों कुएं में डूब गईं। उसने तुरंत ग्रामीणों तथा पुलिस को सूचित किया। मौके पर ग्रामीण व पुलिस ने पहुंचकर कुएं पर इंजन लगाकर पानी तोडऩे का प्रयास किया। कुआं बहुत गहरा था। रात में इंजन चलने के बावजूद लाशें नहीं मिली।

Hindi News / Rajsamand / पीहर जाने को लेकर पति से हुआ था विवाद : 24 घंटे बाद मां-बेटी के शव कुएं से निकाले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.