राजसमंद

Rajsamand News : अब जागे जिम्मेदार, शहर में अब कराने लगे यह काम…पढ़े पूरी खबर

नगर परिषद की ओर से सार्वजनिक शौचालय और मूत्रालयों के रख-रखाव के लिए साल भर का टेण्डर किया है। इसके साथ ही इनकी साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था के साथ मॉनिटरिंग के भी निर्देश दिए हैं।

राजसमंदDec 22, 2024 / 11:56 am

himanshu dhawal

राजसमंद. नगर परिषद ने आखिर सार्वजनिक शौचालय-मूत्रालय के साथ सामुदायिक शौचालयों की सुध ले ही ली। नगर परिषद ने इनकी मरम्मत और रखरखाव के लिए सालभर का टेण्डर किया है। इसके साथ ही तीनों स्वास्थ्य निरीक्षकों को नोटिस जारी किया, वहीं सभी शौचालयों की प्रतिदिन सफाई के पश्चात चार्ट में इन्द्राज करने और जीपीएस फोटो अपलोड करने के निर्देश दिए है। इन सभी की निगरानी के लिए स्वच्छ भारत मिशन की एमआईएस मैनेजर को लगाया है। वह प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर रिपोर्ट देंगी। नगर परिषद की ओर से आमजन को सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। लेकिन आला अधिकारियों की अनदेखी और रख-रखाव के कारण हालात खराब हो गए थे। इस पर जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए राजस्थान पत्रिका की ओर से ‘टायलेट एक शर्म कथा’ नाम से अभियान चलाया गया। इसके तहत शहर के अधिकांश सार्वजनिक शौचालय और मूत्रालयों के साथ सामुदायिक शौचालयों की वास्तविक स्थिति से अवगत कराते हुए श्रृंखलाबद्ध समाचार प्रकाशित किए गए। इसमें बताया कि कहीं पर शौचालय की शीट टूटी है तो कहीं पर नल और पानी की टंकियां तक गायब है। गेट टूटे होने के कारण शौचालय नाकार हो गए। साफ-सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जाती है, इसके कारण स्थिति बेहद खराब थी। संक्रमण के डर के कारण लोगों ने इनका उपयोग लेना बंद कर दिया था। इस पर नगर परिषद की ओर से शहर के सभी सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों के रख-रखाव और मरम्मत आदि करने के लिए टेण्डर आमंत्रित किया गया है। इसमें 130 आइटम को लिया गया है। इससे टूट-फूट होने पर दुरुस्त कराने के साथ सामान आदि को भी बदला जा सकेगा। हालांकि जहां छोटा-मोटा काम है उन्हें करवाया जा रहा है। इससे व्यवस्थाओं में सुधार होने लगा है।

स्वास्थ्य निरीक्षकों को दिया नोटिस

नगर परिषद के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक गिरिराज गर्ग ने बताया कि स्वास्थ्य निरीक्षक प्रथम दिनेश खोखर, स्वास्थ्य निरीक्षक सुरेश अठवाल और कार्यवाहक स्वास्थ्य निरीक्षक विनोद जावा को नोटिस दिया गया है। इसमें उन्हें शौचालयों की सफाई व्यवस्था को पुख्ता करने और शौचालय में अगर कोई मरम्मत की जानी है तो सहायता अभियंता को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि 20 नवम्बर को भी इन्हें इस संबंध में नोटिस जारी किया गया था।

यह दिए सुधार के निर्देश

  • शौचालयों की सफाई की नियमित जीपीएस फोटो अपलोड करने
  • शौचालयों के बाहर लगे चार्ट में तारीख और समय इन्द्राज करने
  • स्वास्थ्य निरीक्षकों को दोनों समय निरीक्षण कर रिपोर्ट देने
  • स्वच्छ भारत मिशन की एमआईएस को प्रतिदिन 4 बजे रिपोर्ट देने
  • सफाई कार्य में लापरवाही और अनदेखी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी

सुविधाओं के रख रखाव और मरम्मत के किए टेण्डर

शहर में नगर परिषद के सभी शौचालय-मूत्रालयों के सालभर के रख रखाव और मरम्मत के लिए टेण्डर आमंत्रित किए गए हैं। सफाई के विशेष इंतजाम के साथ प्रभावी मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके लिए दिशा-निर्देश दिए हैं। साथ ही कोताही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
  • दुर्गेश सिंह रावल, आयुक्त नगर परिषद राजसमंद

Hindi News / Rajsamand / Rajsamand News : अब जागे जिम्मेदार, शहर में अब कराने लगे यह काम…पढ़े पूरी खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.