स्वास्थ्य निरीक्षकों को दिया नोटिस
नगर परिषद के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक गिरिराज गर्ग ने बताया कि स्वास्थ्य निरीक्षक प्रथम दिनेश खोखर, स्वास्थ्य निरीक्षक सुरेश अठवाल और कार्यवाहक स्वास्थ्य निरीक्षक विनोद जावा को नोटिस दिया गया है। इसमें उन्हें शौचालयों की सफाई व्यवस्था को पुख्ता करने और शौचालय में अगर कोई मरम्मत की जानी है तो सहायता अभियंता को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि 20 नवम्बर को भी इन्हें इस संबंध में नोटिस जारी किया गया था। यह दिए सुधार के निर्देश
- शौचालयों की सफाई की नियमित जीपीएस फोटो अपलोड करने
- शौचालयों के बाहर लगे चार्ट में तारीख और समय इन्द्राज करने
- स्वास्थ्य निरीक्षकों को दोनों समय निरीक्षण कर रिपोर्ट देने
- स्वच्छ भारत मिशन की एमआईएस को प्रतिदिन 4 बजे रिपोर्ट देने
- सफाई कार्य में लापरवाही और अनदेखी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
सुविधाओं के रख रखाव और मरम्मत के किए टेण्डर
शहर में नगर परिषद के सभी शौचालय-मूत्रालयों के सालभर के रख रखाव और मरम्मत के लिए टेण्डर आमंत्रित किए गए हैं। सफाई के विशेष इंतजाम के साथ प्रभावी मॉनिटरिंग की जाएगी। इसके लिए दिशा-निर्देश दिए हैं। साथ ही कोताही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- दुर्गेश सिंह रावल, आयुक्त नगर परिषद राजसमंद