राजसमंद

राजसमंद झील : आ खिर बार-बार क्यों व्यर्थ बह जाता है पानी, लोग हो गए परेशान

राजसमंद झील से निकलने वाली बायीं नहर के क्षतिग्रस्त होने एवं ओवरफ्लो के चलते सैकडों लीटर पानी व्यर्थ बह गया।

राजसमंदNov 12, 2024 / 01:28 pm

Madhusudan Sharma

Rajsamand River

राजसमंद. राजसमंद झील से निकलने वाली बायीं नहर के क्षतिग्रस्त होने एवं ओवरफ्लो के चलते सैकडों लीटर पानी व्यर्थ बह गया। नगर परिषद की मशीन से पानी को खाली कराया गया। इसके पश्चात जेसीबी से खुदाई कराई गई। अब मंगलवार को इसे दुरुस्त किया जाएगा। इसके पश्चात पानी के प्रेशर को फिर से बढ़ाया जाएगा। राजसमंद झील से निकलने वाली बायीं नहर को आठ नवम्बर को सिंचाई विभाग ने खोली थी। इसके बाद से नियमित रूप से पानी की निकासी जारी है। सोमवार को नहर के फ्लो को बढ़ाया गया।
इससे राठासेण माता मंदिर के निकट पानी एकत्र होने लगा। इसकी सूचना लगते ही तुरंत नहर के पानी के प्रेशर को कम कराया गया। नगर परिषद की सीवरेज टैंक खाली करने वाली मशीन से जमा पानी को खाली कराया गया। इसके पश्चात नगर परिषद की जेसीबी से राठासेन माता मंदिर के सामने रोड पर खुदाई कराई गई। खुदाई में नहर क्षतिग्रस्त होने की बात सामने आने पर मंगलवार को उसे दुरुस्त कराया गया। पानी भरने से आस-पास के दुकानदारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान नगर के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Hindi News / Rajsamand / राजसमंद झील : आ खिर बार-बार क्यों व्यर्थ बह जाता है पानी, लोग हो गए परेशान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.