खारी फीडर पूरी करेगी आस
बाघेरी की चादर घटने से नन्दसमंद में पानी की आवक कमजोर पड़ रही है। इससे इसका जल स्तरघट कर करीब 31.80 फीट रह गया है। इस पानी से भी करीब 10 से 12 दिन तक खारी अपनी पूरी क्षमता से चल सकती है। वहीं तासोल पुलिया पर वर्तमान में गोमती भी करीब चार इंच चल रही है। इससे भी करीब पांच एमसीएफटी पानी की आवक हो रही है। इससे झील को लबालब होने के लिए आवश्यक पानी की आवक आठ से दस दिन में हो सकती है। इससे झील के छलकने की पूरी पूरी संभावना है।
रेलमगरा क्षेत्र में रिमझिम बारिश
रेलमगरा तहसील क्षेत्र में सोमवार शाम को रिमझिम बारिश हुई, जिससे एक बार वातावरण में ठंडक गुल गई। इसके अलावा राजसमंद, कुंभलगढ़, देवगढ़ व नाथद्वारा तहसील क्षेत्र में उमस के चलते लोग परेशान रहे। इधर, मौसम विभाग ने अब भी दक्षिण राजस्थान क्षेत्र में बारिश होने के संकेत दिए हैं।
प्रशासन पूरी कर ली तैयारियां
राजसमंद झील में लगातार पानी की आवक को देखते हुए बांडियानाला, एमड़ी, मोही व आस पास के आबादी क्षेत्र के लोगों को प्रशासन द्वारा अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही उपखंड अधिकारी राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल के नेतृत्व में नगरपरिषद द्वारा राजसमंद झील के छलकने के बाद जलागम मार्ग को जेसीबी से बहाल कर दिया गया है, ताकि घरों में पानी नहीं घुसे और आबादी क्षेत्र में हालात नहीं बिगड़े। प्रशासन ने कुछ मकान मालिकों को नोटिस जारी कर मकान खाली करने के लिए भी चेता दिया है।
250 एमसीएफटी पानी की दरकार
झील को लबालब होने के लिए अभी भी करीब २५० एमसीएफटी पानी की जरूरत है। यदि सब कुछ ठीक ठाक रहा तो इसके करीब आठ से १० दिन में पूरी होने की उम्मीद है।
महेन्द्रसिंह चारण, अधिशासी अभियंता , जल संसाधन विभाग राजसमंद