मुख्य सरगना से की पूछताछ, उसने किया खुलासा
जबकि गिरोह की मुख्य सरगना जन्नत बानू उर्फ तमन्ना खान चौमुखा महादेव मन्दिर जलचक्की कांकरोली थाना है। पुलिस ने मुख्य सरगना जन्नत बानू से पूछताछ की तो उसने बताया कि सुनिता उर्फ शालिनी लखारा निवासी उदयपुर व गिरोह के अन्य सदस्य अबालाल निवासी नेगडिया जिला भीलवाड़ा के साथ मिलकर हनी ट्रैप योजना बनाई थी। गिरफ्तार आरोपियों ने कांकरोली व आस-पास के क्षेत्र में सोने चांदी के व्यापारी, धनवान व्यक्तियों को हनी ट्रैप के मामले में फंसाने की वारदात करना कबूल किया है। यह भी पढ़ें
खुशखबर, भीलवाड़ा नगर निगम का होगा विस्तार, कलक्टर को सौंपी 24 गांवों की सूची
एक अन्य व्यापारी ने भी दर्ज कराया मामला
इधर गिरोह की गिरफ्तार होने पर अन्य सोने चांदी के व्यापारी ने भी कांकरोली थाने पर उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट दी। उसमें बताया कि मेरी दुकान पर जन्नत बानू निवासी जलचक्की कांकरोली ज्वैलरी खरीदने आती थी। जन्नत बानू ने उसे एक नम्बर दिए और उसे ज्वैलरी खरीदने को लेकर उससे बात करने को कहा। जब उस महिला से फोन पर संपर्क किया तो उसने ज्वैलरी खरीदने के लिए आने की बात कही। उसने अपना नाम अफसाना बताया। वह मुझे बातों में फंसाने लगी। उसने एकदिन मादडी चौराहा बुलाया। कार से मिलने गया तो अफसाना कार में आकर बैठ गई। मुझसे से मीठी-मीठी करती रही। इस दौरान एक अन्य कार आई। उसमें से चार लोग थे। उन्होंने वीडियो चालू कर दिया। मारपीट की। यह भी पढ़ें