राजसमंद

Rajsamand News : हनी ट्रेप में फंसाने वाले बड़े गिरोह के मुख्य सरगना सहित 3 गिरफ्तार, हुए कई खुलासे

Rajsamand News : राजस्थान के राजसमंद के एक बड़े व्यापारी को हनी ट्रेप में फंसाने के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

राजसमंदJan 02, 2025 / 12:38 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajsamand News : राजसमंद के व्यापारी को हनी ट्रेप में फंसाने के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने गिरोह की मुख्य सरगना सहित तीन को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी संजू उर्फ सोनू वैष्णव निवासी देवगांव थाना कांकरोली, योगेश उर्फ राजेश गुर्जर निवासी देवगांव थाना कांकरोली, कमलेश वैष्णव निवासी छापरी थाना गंगापुर जिला भीलवाड़ा है। पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार किए आरोपियों से पूछताछ की। उसने कई मामलों में शामिल होने की बात स्वीकारी है। इस पर पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि हनी ट्रेप मामले में सुनीता उर्फ शालिनी लखारा निवासी सायरा थाना हाल पायडा थाना भूपालपुरा उदयपुर भी शामिल है।

मुख्य सरगना से की पूछताछ, उसने किया खुलासा

जबकि गिरोह की मुख्य सरगना जन्नत बानू उर्फ तमन्ना खान चौमुखा महादेव मन्दिर जलचक्की कांकरोली थाना है। पुलिस ने मुख्य सरगना जन्नत बानू से पूछताछ की तो उसने बताया कि सुनिता उर्फ शालिनी लखारा निवासी उदयपुर व गिरोह के अन्य सदस्य अबालाल निवासी नेगडिया जिला भीलवाड़ा के साथ मिलकर हनी ट्रैप योजना बनाई थी। गिरफ्तार आरोपियों ने कांकरोली व आस-पास के क्षेत्र में सोने चांदी के व्यापारी, धनवान व्यक्तियों को हनी ट्रैप के मामले में फंसाने की वारदात करना कबूल किया है।
यह भी पढ़ें

खुशखबर, भीलवाड़ा नगर निगम का होगा विस्तार, कलक्टर को सौंपी 24 गांवों की सूची

एक अन्य व्यापारी ने भी दर्ज कराया मामला

इधर गिरोह की गिरफ्तार होने पर अन्य सोने चांदी के व्यापारी ने भी कांकरोली थाने पर उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट दी। उसमें बताया कि मेरी दुकान पर जन्नत बानू निवासी जलचक्की कांकरोली ज्वैलरी खरीदने आती थी। जन्नत बानू ने उसे एक नम्बर दिए और उसे ज्वैलरी खरीदने को लेकर उससे बात करने को कहा। जब उस महिला से फोन पर संपर्क किया तो उसने ज्वैलरी खरीदने के लिए आने की बात कही। उसने अपना नाम अफसाना बताया। वह मुझे बातों में फंसाने लगी। उसने एकदिन मादडी चौराहा बुलाया। कार से मिलने गया तो अफसाना कार में आकर बैठ गई। मुझसे से मीठी-मीठी करती रही। इस दौरान एक अन्य कार आई। उसमें से चार लोग थे। उन्होंने वीडियो चालू कर दिया। मारपीट की।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में बनेगा विश्वविद्यालयों का कॉमन एक्ट, 20 जनवरी तक कमेटी देगी रिपोर्ट

वीडियो वायरल करने की दी धमकी

कार में बैठे एक लड़के श्रवण ने उसकी पत्नी से रंगरेलिया मनाने का आरोप लगाया। फिर सभी ने मार-पीट की। आरोपी उसे जंगल में ले गए और पेट्रोल डालकर आग लगाने की धमकी दी। मेरी जेब में रखे 25 हजार रुपए अफसाना ने निकाल लिए। श्रवण नाम के व्यक्ति व उसके साथ आए लोगों ने मुझसे दस लाख रुपए की मांग की। नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

उनसे पूछताछ जारी है…

व्यापारी बताया कि इस डर से वह 3.75 लाख रुपए लेकर मोही फाटक गया। वहां उन्होंने डराकर रुपए ले लिए। उक्त घटना में संलिप्त श्रवण गुर्जर निवासी पनोतिया नया धर थाना कुंवारिया, अफसाना खां निवासी नवरत्न कॉलोनी कांकरोली को गिरफ्तार किया है। इन सभी आरोपियों की मुख्य सरगना जन्नत बानू उर्फ तमन्ना का होना बताया है। पूर्व में गिरफ़्तार किए तीन आरोपियों को चार दिन के रिमांड पर सौंपा गया है। उनसे पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में हुई सख्ती, नाम हटवाने के लिए कर रहे अपात्र लोग आवेदन

Hindi News / Rajsamand / Rajsamand News : हनी ट्रेप में फंसाने वाले बड़े गिरोह के मुख्य सरगना सहित 3 गिरफ्तार, हुए कई खुलासे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.