उम्मीदों का नया दौर
ब्रॉडगेज परियोजना: राजसमंद में ब्रॉडगेज कार्य की गति बढ़ने की संभावना है, जिससे रेल यातायात को नया आयाम मिलेगा। राजसमंद को मेडिकल कॉलेज मिल सकता है, जिससे जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। मार्बल उद्योग को मिलेगा बढ़ावा: जिले के मार्बल उद्योग के लिए अच्छे दिन आने वाले हैं।
जिले का सौंदर्यकरण: राजसमंद के सौंदर्यकरण में नए कदम उठाए जाएंगे, और इस दिशा में सरकार से सकारात्मक कदमों की उम्मीद है।
कुंभलगढ़ टाइगर रिजर्व को मिलेगी स्वीकृति
कुंभलगढ़ टाइगर रिजर्व की सैद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी है, और अब सरकार के बजट की बाट जोह रही है। इस वर्ष यह परियोजना धरातल पर उतर सकती है, जिससे न केवल जैव विविधता को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि पर्यटन क्षेत्र में भी नये अवसर खुलेंगे।
द्वारकाधीश मंदिर के लिए एलीवेटेड रोड की उम्मीदें
द्वारकाधीश मंदिर तक पहुँचने के लिए प्रस्तावित एलीवेटेड रोड का निर्माण अब एक कदम और करीब है। इससे श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के साथ-साथ मंदिर मार्ग को भी सुधारने का मौका मिलेगा।
नए मार्गों से आसान होगी यात्रा
राजसमंद जिले में चार नए उपनगरीय मार्गों का उद्घाटन होगा। ये मार्ग कांकरोली से देवगढ़, भीम से देवगढ़, कांकरोली से गंगापुर और कांकरोली से केलवाड़ा तक होंगे, जो क्षेत्रीय यातायात को आसान बनाएंगे। जिले में सड़क और ढांचागत सुधार
आयुर्वेद जिला अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी।
देवगढ़ से भीलवाड़ा सड़क चौड़ाईकरण (20 किमी) कार्य भी इसी वर्ष पूरा होने की उम्मीद है।
मावली-घोडाघाटी रोड का चौड़ाईकरण (7 किमी) और भीम में ड्रेनेज सिस्टम के कार्य पर भी भारी निवेश होगा।
नौकरी और निवेश के नए अवसर
राजसमंद में 5538.39 करोड़ रुपये के निवेश के एमओयू किए गए हैं, जिससे 26,500 लोगों को रोजगार मिलेगा। सबसे बड़ा एमओयू हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने 3000 करोड़ रुपये का किया है। इससे जिले में औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी।
ब्रॉडगेज और रेलवे विकास
मावली से देवगढ़ तक ब्रॉडगेज लाइन का काम तेज़ी से चल रहा है, और अब देवगढ़ से बर तक रेलवे लाइन बनाने का कार्य भी शुरू होगा। इससे उदयपुर, जयपुर, जोधपुर और बीकानेर जैसे प्रमुख शहरों से जुड़ने के नए अवसर पैदा होंगे। समाप्त होने वाले महत्वपूर्ण कार्य
5 कार्यों का जीर्णोद्धार (16 करोड़ रुपये)
37 करोड़ के 11 कार्य (प्रगतिरत नहरी तंत्र के जीर्णोद्धार)
122 गरीब परिवारों को आवासीय भूखंड आवंटित किए जाएंगे
1 करोड़ 50 लाख रुपये से सड़कों का सुदृढ़ीकरण