आरोपियों ने डेढ़ करोड़ रुपए की खेती की जमीन नकली कुलवीरसिंह को खड़ा कर उसकी रजिस्ट्री करा दी। आरोपियों ने कूटरचित हस्ताक्षर कर मेरी जमीन अपने नाम करवा ली। उसने आरोपियों पर जमीन बेचने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया और गिरफ्तार करने की मांग की। थानाधिकारी सुनील शर्मा ने अनुसंधन कर आरोपी कालूसिंह रावत निवासी सदारण पुलिस थाना भीम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी फर्जी तरीके से जमीन का मालिक बनकर रजिस्ट्री करवा दी थी।
इस मामले में मुकेश कुमार सालवी निवासी नारायणजी का बिडा विजयपुरा देवगढ, राजेश कुमार सालवी निवासी 40 मील चौक हिरात कुशलपुरा भीम, देवीसिंह उर्फ देवेन्द्रसिंह राजपूत निवासी बिलाखीआजंना देवगढ़ को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। ये सभी आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में है।