राजसमंद

Rajsamand News: धनतेरस पर खरीदी थी फसल काटने की मशीन, उसी में फंसकर हुई दर्दनाक मौत, शरीर के हुए टुकड़े

Rajasthan News: सूचना मिलने पर परिवार और पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद मशीन में फंसे शव के टुकड़ों को निकाला गया।

राजसमंदNov 03, 2024 / 12:46 pm

Rakesh Mishra

Rajasthan News: राजसमंद जिले के आमेट इलाके में एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल नारायण गुर्जर (32) पुत्र छग्गू गुर्जर ने फसल काटने के लिए धनतेरस पर नई रोटोवेटर मशीन खरीदी थी। फसल काटने के दौरान हुए एक दर्दनाक हादसे में किसान के शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए।
दरअसल मृतक नारायण खेत में चारा काट रहे थे। इस दौरान कुछ चारा मशीन में फंस गया। इसके बाद मृतक ने ट्रैक्टर रोककर उस फंसे हुए चारे को निकालने की कोशिश की तो वे खुद भी मशीन में फंस गए। इसके बाद मशीन में उनके शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए। सूचना मिलने पर परिवार और पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद मशीन में फंसे शव के टुकड़ों को निकाला गया। त्योहारी माहौल में युवक की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया। वहीं गांववालों की खुशियां भी गम में बदल गईं।

करंट लगने से युवक की मौत

वहीं राजनगर थाना क्षेत्र में एक युवक की करंट आने से मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। राजनगर थाना पुलिस के अनुसार सनवाड़ निवासी विष्णु कुमावत ने रिपोर्ट में बताया कि रणजीत कुमावत (35) आरके चौराहा के निकट दुकान पर काम कर रहा था। उसके पास ही बिजली का सीमेंट का पोल था। उसमें करंट आने से युवक अचेत हो गया। आरके राजकीय चिकित्सालय में जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट एवं पुलिस जांच के बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा।

यह भी पढ़ें

दीपावली के कपड़े लेकर लौट रहे दोस्तों की दर्दनाक मौत, 50 फ़ीट तक उड़े शरीर के चीथड़े, भीषण टक्कर के बाद बोरों में इक्कठे कर ले जाने पड़े शव

संबंधित विषय:

Hindi News / Rajsamand / Rajsamand News: धनतेरस पर खरीदी थी फसल काटने की मशीन, उसी में फंसकर हुई दर्दनाक मौत, शरीर के हुए टुकड़े

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.