राजसमंद

Rajasthan News : फ्री बिजली पर नया अपडेट, जिला कलक्टर ने किया ये बड़ा काम

Free Electricity New Update : फ्री बिजली पर नया अपडेट। राजस्थान के राजसमंद में फ्री बिजली के लिए जिला कलक्टर ने कमर कस ली है। जिला कलक्टर ने विद्युत निगम के अधिकारियों संग बैठक कर चर्चा की।

राजसमंदAug 09, 2024 / 07:12 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Free Electricity New Update : घरों में फ्री बिजली देने को लेकर निगम के अफसरों संग चर्चा करते राजसमंद जिला कलेक्टर डा. भंवरलाल।

Free Electricity New Update : राजस्थान के राजसमंद जिले के घरों को मुफ्त बिजली उपलब्ध करवाने की कवायद शुरू हो गई है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। इसी कड़ी में घरों को मुफ्त बिजली उपलब्ध करवाने को लेकर विद्युत निगम की ओर से कवायद तेज कर दी गई है। इसको लेकर जिला कलक्टर डा.भंवरलाल ने निगम अधिकारियों की बैठक लेकर चर्चा की।

मुफ्त बिजली के साथ कमाई भी

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सौर उर्जा और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू करने की घोषणा की है। इस योजना के माध्यम से लोगों को अपने घरों के छतों पर सोलर पैनल लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। जिससे देश के एक करोड़ लोगों को हर माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी। इसके अलावा उपभोक्ता अतिरिक्त बिजली के उत्पादन से आय भी अर्जित कर सकेंगें।
यह भी पढ़ें –

राजस्थान में बिजली दरें बढ़ी, जनता परेशान, कांग्रेस ने किया जबरदस्त प्रदर्शन

जानकारी एवं पंजीकरण के लिए लगाए जाएंगे शिविर

इस योजना के माध्यम से सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थी नागरिकों के बैंक खाते में भेजी जाएगी। जिला स्तर पर क्षेत्रवार उक्त योजना की जानकारी एवं पंजीकरण के लिए आगामी दिवसों में शिविर आयोजन करने को लेकर विचार किया गया। 21 से 24 अगस्त एवं 27 अगस्त को राजसमंद में विभिन्न स्थानों पर शिविरों के आयोजन किए जाएंगे। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, निगम के अधीक्षण अभियंता बीएस शर्मा, अधिशासी अभियंता राजेश कुमार, प्रावैधिक सहायक जीवन सिंह उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें –

1 अगस्त से राजस्थान में लागू होगी बिजली की नई दरें, फिक्स चार्ज बढ़ाया, आदेश जारी

Hindi News / Rajsamand / Rajasthan News : फ्री बिजली पर नया अपडेट, जिला कलक्टर ने किया ये बड़ा काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.