राजसमंद

राजस्थान शिक्षा रैंकिंग: मुख्यमंत्री का जिला शिक्षा में 20वें पायदान पर, राजसमंद 11वें स्थान पर लुढ़का

प्रदेश के शिक्षा विभाग द्वारा जारी नवंबर माह की रैंकिंग में प्रदेश के विभिन्न जिलों की शैक्षिक स्थिति पर सवाल उठ रहे हैं। इस बार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जिला भी शिक्षा के मामले में 22वें स्थान पर है।

राजसमंदDec 20, 2024 / 06:42 pm

Madhusudan Sharma

मधुसूदन शर्मा
राजसमंद: प्रदेश के शिक्षा विभाग द्वारा जारी नवंबर माह की रैंकिंग में प्रदेश के विभिन्न जिलों की शैक्षिक स्थिति पर सवाल उठ रहे हैं। इस बार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जिला भी शिक्षा के मामले में 22वें स्थान पर है। राजसमंद जिले की रैंक में भी गिरावट आई है, जो अक्टूबर में 9वें स्थान पर था, अब नवंबर में 11वें स्थान पर आ गया है। शिक्षा विभाग द्वारा 5 दिसंबर को यह रैंकिंग जारी की गई, जिसमें कई जिलों की हालत गंभीर बताई गई है। कुछ नए जिलों जैसे गंगापुर सिटी, अनूपगढ़, ब्यावर और सांचौर इस बार रैंकिंग में शामिल नहीं हो पाए, क्योंकि शिक्षा विभाग ने पुराने 33 जिलों के आधार पर ही रैंकिंग की है।

मुख्य जिलों की स्थिति

राजस्थान में अक्टूबर में जो जिले शीर्ष स्थान पर थे, वे नवंबर में रैंक में गिरावट का सामना कर रहे हैं, जबकि कुछ नए जिलों ने अपनी स्थिति में सुधार किया है। उदाहरण के लिए, चूरू जिला, जो अक्टूबर में 14वें स्थान पर था, अब पहले स्थान पर काबिज हो गया है। हनुमानगढ़ भी अक्टूबर में पहले स्थान पर था, लेकिन नवंबर में वह दूसरे स्थान पर आ गया है। कोटा और सीकर ने भी अपनी स्थिति में सुधार किया है। वहीं, उदयपुर को भी एक स्थान का सुधार मिला है, जो पहले 32वें स्थान पर था और अब 31वें स्थान पर पहुंच गया है।

Hindi News / Rajsamand / राजस्थान शिक्षा रैंकिंग: मुख्यमंत्री का जिला शिक्षा में 20वें पायदान पर, राजसमंद 11वें स्थान पर लुढ़का

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.