राजसमंद

सीबीएसई का नया फैसला, 11वीं में भी छात्र पढ़ सकता है गणित, पर लगाई एक शर्त

CBSE Decision : सीबीएसई का नया फैसला। सीबीएसई ने गणित को लेकर एक नया कदम उठाया है। साथ स्कूल प्रबंधन से कहा है छात्रों की क्षमता और योग्यता का मूल्यांकन जरूर करें।

राजसमंदMay 07, 2024 / 02:54 pm

Sanjay Kumar Srivastava

सीबीएसई का नया फैसला,

CBSE Decision : सीबीएसई का नया फैसला। सीबीएसई ने गणित को लेकर एक नया कदम उठाया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने विद्यार्थियों के लिए कक्षा-11वीं में गणित पढ़ने की छूट को शैक्षणिक सत्र 2024-25 तक और बढ़ाने का फैसला लिया है। भले ही विद्यार्थियों ने 10वीं में बेसिक गणित का विकल्प चुना हो, वह 11वीं में भी गणित पढ़ सकते हैं। बोर्ड ने स्कूल प्रबंधनों से कहा है कि विद्यार्थियों को गणित पढ़ने की अनुमति देने से पहले, वे उनकी क्षमता और योग्यता का जरूर मूल्यांकन करें। नियमों के मुताबिक, सिर्फ उन्हीं छात्रों को 11वीं में गणित लेने की अनुमति है, जिन्होंने 10वीं कक्षा में गणित स्टैण्डर्ड पढ़ा है। जिन छात्रों ने गणित बेसिक का विकल्प चुना है, उन्हें केवल 11वीं कक्षा में व्यावहारिक गणित का अध्ययन करने की अनुमति है।

पिछले 2 सत्र से है लागू, इस सत्र में भी रहेगा जारी

सीबीएसई ने पहली बार कोरोना महामारी के बाद इस नियम में छूट की शुरुआत की है। यह पिछले दो शैक्षणिक सत्रों में भी जारी थी, जिसे इस सत्र में भी लागू रखा गया है। गणित (स्टैण्डर्ड) उन छात्रों के लिए है, जो सीनियर सेकेंडरी स्तर पर गणित को चुनना चाहते हैं और गणित (बेसिक) उन छात्रों के लिए है, जो उच्च स्तर पर गणित में आगे पढ़ने के इच्छुक नहीं हैं।
यह भी पढ़ें –

राजस्थान में हैं 50 जिले पर शिक्षा विभाग का पोर्टल बता रहा 33 जिले, जानें क्यूं

Hindi News / Rajsamand / सीबीएसई का नया फैसला, 11वीं में भी छात्र पढ़ सकता है गणित, पर लगाई एक शर्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.