bell-icon-header
राजसमंद

Rajasthan: भारत बंद का खुलकर विरोध करेगा ये समाज, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जताई सहमति

Bharat Bandh 2024: राजस्थान में बुधवार को भारत बंद के विरोध में यह समाज खुलकर विरोध करेगा।

राजसमंदAug 20, 2024 / 09:12 am

Lokendra Sainger

आरक्षण व्यवस्था लागू होने के बावजूद मुख्य धारा से वंचित वर्ग को आरक्षण कोटे में कोटा देने के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के विरोध में विभिन्न संगठनों की ओर से आहूत भारत बंद का भील समाज समर्थन नहीं करेगा।
समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष जिलाध्यक्ष गंगाराम भील, उदयलाल, तहसील अध्यक्ष हजारीलाल, राजसमन्द भीमराज भील, नाथद्वारा आसाराम, खमनोर कन्हैयालाल, रेलमगरा मीठालाल, आमेट मोतीलाल, चारभुजा योगेश कुमार, देवगढ़ बालूराम, कुंवारिया हजारीलाल कुम्भलगढ़ आदि ने कहा कि हाल ही देश की शीर्ष अदालत ने अहम फैसला सुनाया है, इसमें यह माना कि आरक्षण सुविधा प्राप्त होने के बावजूद लाभार्थी वर्ग में एक तबका ऐसा है जो आरक्षण का अपेक्षित लाभ लेने में समर्थ नहीं हो पाया है।
शिक्षा एवं जागरूकता की कमी जैसे कई कारण रहे हैं, जिसकी वजह से यह वर्ग आरक्षण सुविधा होते हुए भी पिछड़ रहा है तथा अभी भी विकास एवं उन्नति की मुख्य धारा में नहीं पहुंच पाया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के सात सदस्यी न्यायाधीशों की पीठ ने कहा है कि जिन्हें अब तक आरक्षण का उपयुक्त लाभ नहीं मिला है, उन्हें लाभ दिया जाना चाहिए। ऐसे वंचित वर्ग को आरक्षण का लाभ पहुंचाने के लिए आरक्षण कोटे में से विशेष कोटा दिया जाए।
यह भी पढ़ें

Bharat Bandh: 21 अगस्त को भारत बंद से पहले भजनलाल सरकार ने रखा अपना पक्ष, जानें क्या?

पदाधिकारियों ने कहा कि न्यायालय के उक्त आदेश के बाद वंचित वर्ग को राहत मिलने की उम्मीद बंधी है, परन्तु आरक्षण का निरन्तर लाभ लेते आ रहे लोग इसका विरोध कर रहे है जो न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि उक्त लाभार्थी समुदाय से जुड़े कतिपय संगठनों ने इसके विरोध में बुधवार को बंद का आह्वान किया है, लेकिन राजस्थान भील समाज विकास समिति इसका समर्थन नहीं करेगी।
उन्होंने बंद को लेकर आपत्ति एवं रोष जताया है। सुप्रीम कोर्ट के उक्त आदेश से समाज में उम्मीद जागी है, ऐसे में समाज न्यायालय के आदेश का स्वागत करता है। साथ ही उन्होंने सरकार से पुरजोर मांग की है कि अदालत के आदेश की पालना सुनिश्चित कराने के लिए तत्काल कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें

Udaipur News: जिंदगी की जंग हारा देवराज, कुछ देर में होगा अंतिम संस्कार; सहायता पैकेज की घोषणा

संबंधित विषय:

Hindi News / Rajsamand / Rajasthan: भारत बंद का खुलकर विरोध करेगा ये समाज, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जताई सहमति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.