राजसमंद

राजस्थान इस जिला कलक्टर से लगाई गुहार अब आप करा सकते हो यह काम…पढ़े पूरा मामला

बनास नदी के पेटे में करीब एक साल पहले डाले गए मलबे को अभी तक नहीं हटाया गया है। इसकी जानकारी अधिकारियों को होने के बावजूद वह भी ध्यान देना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं।

राजसमंदNov 18, 2024 / 12:02 pm

himanshu dhawal

बनास नदी के पेटे में पड़े पत्थर और मलबा

खमनोर. बनास नदी के पेटे में पड़े बड़े-बड़े पत्थर और मलबा हटाने की बजाय एक साल से कार्रवाई के नाम पर सिर्फ दिखावा किया जा रहा है। खमनोर-मोलेला पुलिया के पास नदी के प्रवाह में अवरोधक इन पत्थरों को हटाने के लिए तहसीलदार और उपखंड अधिकारी शायद सक्षम नहीं है, तभी उच्च न्यायालय और राष्ट्रीय हरित अधिकरण के आदेशों की वे पालना नहीं करवा पा रहे हैं।
लोगों का कहना है कि अब कलक्टर ही बनास नदी की छाती पर पड़े इस बोझ को हटवा सकते हैं। नदी के शुद्ध पानी में कस्बे से बहकर मिल रहा गंदा पानी और किनारों पर फैलाया जा रहा कचरा व गंदगी भी बड़ा मुद्दा है। पत्रिका ने 17 नवंबर 2023 को बनास के दुश्मनों ने पेटे में लगा दिए पत्थर-मलबे के ढेर, 18 नवंबर 2023 को न पटवारी को पता न वीडीओ को, तहसीलदार खनन विभाग से पता करवाएंगे, किसने डाले नदी पेटे में पत्थर, 21 मई 2024 को बनास में गंदगी का अंबार, स्वच्छता से नहीं सरोकार, तभी सो रहे जिम्मेदार एवं 25 जुलाई 2024 को नदी के प्रवाह की प्रशासन को होती परवाह तो हटाता बाधा शीर्षक से खबरें प्रकाशित की, लेकिन न तो नदी के पेटे से पत्थर व मलबा हटा, न नदी के शुद्ध जल में मिल रहा गंदा पानी रोका गया और ना ही नदी किनारों और आसपास लाकर डंप किया जा रहा कचरा और गंदगी का आलम सुधरा। तहसीलदार ने ठीक एक साल पहले भू-अभिलेख निरीक्षक और पटवारी को भेजकर मुआयना करवाया और रिपोर्ट बनवाई थी। साथ ही कहा था कि नदी पेटे से पत्थर-मलबा भी हटवाएंगे और डंप करने वाले दोषियों की पहचान कर कार्रवाई भी करेंगे, लेकिन वे दावे न जाने कहीं हवा हो गए।

नकली कुलवीर सिंह को खड़ा कर जमीन की करा दी रजिस्ट्री…पढ़े कैसे अंजाम दिया घोटाला

Hindi News / Rajsamand / राजस्थान इस जिला कलक्टर से लगाई गुहार अब आप करा सकते हो यह काम…पढ़े पूरा मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.