scriptcheating: रेलमगरा पंचायत समिति को कागजों में किया शौचमुक्त, प्रशासन पीट रहा झूठ के ढोल, सरकार की महत्वकांक्षी योजना के साथ खिलवाड़ | Railgagra Panchayat Samiti has been made in papers without treatment | Patrika News
राजसमंद

cheating: रेलमगरा पंचायत समिति को कागजों में किया शौचमुक्त, प्रशासन पीट रहा झूठ के ढोल, सरकार की महत्वकांक्षी योजना के साथ खिलवाड़

क्षेत्र में शौचालय विहीन घर खोल रहे झूठ की पोलप्रशासन के दावों से काफी दूर है वास्तविकता

राजसमंदFeb 17, 2018 / 04:23 pm

laxman singh

Rajsamand Hindi news,Rajsamand local news,latest rajsamand hindi news,
रेलमगरा. स्वच्छ भारत मिशन में जिले में अपना नाम सबसे अग्रिम पंक्ति में दर्ज करा श्रेय लेने की होड़ में अधिकारियों ने वास्तविकता से परे कागजी कार्यवाही पूर्ण कर रेलमगरा पंचायत समिति को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ ) घोषित कर दिया। जबकि क्षेत्र में अब तक बड़ी संख्या में ऐसे घर हैं, जहां शौचालय बने ही नहीं है। अधिकारियों ने वास्तविकता के विपरीत रेलमगरा पंचायत समिति क्षेत्र में शौचालयों के निर्माण का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण हो जाने की सूचनाए संबंधित पोर्टल पर ऑनलाईन भी दर्ज भी करा दी, जबकि वास्तविकता में यह योजना अभी भी पूर्ण होने से कोसों दूर है। काम पूर्ण होने से पूर्व ही अधिकारियों द्वारा किए गए इस कार्य से न केवल सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना के साथ खिलवाड़ किया गया, बल्कि जिले में सबसे पहले ओडीएफ बनने का झूठा श्रेय भी लिया गया।पंचायत समिति रेलमगरा को नवम्बर 2017 में ओडीएफ तो घोषित कर दिया, लेकिन इसके बाद करीब तीन माह का समय बीत जाने के बावजूद स्थितियां विपरीत है। शौचालय नहीं होने से कई परिवार आज भी खुले में शौच के लिए जाते हैं, जिससे अधिकारी भी अनजान बने हुए हैं।
अधिकारी झाड़ रहे अपना पल्ला
वास्तविकता में काम किए बिना ही रेलमगरा पंचायत समिति को पूर्ण ओडीएफ घोषित कर दिए जाने के मामले को लेकर अधिकारी भी अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। मोर्निंग फॉलोअप करने के साथ निचले स्तर के कर्मचारियों पर पूरा दबाव बनाने के बाद भी शत-प्रतिशत सफलता नहीं मिलने की दशा में अधिकारियों ने वातानुकूलित दफ्तर में बैठकर योजना को कागजी सफलता का जामा तो पहना दिया, लेकिन अब वंचित परिवारों के चक्कर काटकर उन पर शीघ्र शौचालयों का निर्माण कराने के लिए दबाव बना रहे हैं। क्षेत्र की प्रत्येक पंचायत में अब तक दर्जनों परिवार ऐसे हैं, जिनके घरों में शौचालय का निर्माण नहीं हुआ।
सिर्फ उपयोगिता प्रमाण-पत्र बाकी
&रेलमगरा पंचायत समिति क्षेत्र में वर्ष 2012 में हुए सर्वे के अनुसार शत प्रतिशत शौचालय का निर्माण पूर्ण करा लिए जाने के बाद ही ओडीएफ घोषित किया गया है। ऐसा कोई परिवार नहीं है, जहां अब तक शौचालय का निर्माण नहीं किया गया हो। कुछ परिवार की यूसी, सीसी को जमा कराने का कार्य बाकी है, जो भी शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा।
सुमन अजमेरा, विकास अधिकारी, पंचायत समिति, रेलमगरा


Rajsamand Hindi news,Rajsamand local news,latest rajsamand hindi news,
पंचायत समिति ने बनवाए शौचालयों का विवरण
ग्राम पंचायत वर्ष २०१५ वर्ष २०१७ वर्ष २०१८ में
में बने शौचालय में बने शौचालय बकाया
बामनिया कलां 639 559 80
बनेडिय़ा 832 640 192
चराणा 965 768 197
चोकड़ी 782 487 295
धनेरियागढ़ 1180 952 228
गवारड़ी 998 726 272
गिलूण्ड 1210 892 318
गोगाथला 669 477 192
जवासिय 659 572 87
जीतावास 585 451 134
जूणदा 874 663 211
काबरा 714 407 307
खड़ बामनिया 882 796 86
कोटड़ी 1028 368 660
कुण्डिया 633 535 98
कुरज 1517 1191 326
लापस्या 1087 842 245
मेहन्दूरिया 1126 692 434
ओड़ा 681 531 150
पछमता 895 627 268
पनोतिया 864 644 220
पीपली अहिरान 729 457 272
पीपली डोडियान 820 627 193
रेलमगरा 1668 1264 404
राजपुरा 556 408 148
सादड़ी 1126 778 348
सकरावास 977 8 14 163
सांसेरा 874 660 214
सिन्देसर कलां 557 464 93

केस. 1
गिलूण्ड निवासी भगवानलाल पुत्र कुशाल का परिवार वर्ष 2012 के सर्वे में शौचालय से वंचित परिवारों के नाम की सूची में दर्ज किया गया।
इसके बाद से अब तक उसके घर पर शौचालय का निर्माण ही नहीं किया गया। जबकि, पंचायत समिति ने गिलूण्ड पंचायत का आंकड़ा शत-प्रतिशत ओडीएफ बता दिया।
केस. 2
गिलूण्ड निवासी बाबूलाल जटिया के स्वीकृत शौचालय का निर्माण हाल ही में शुरू किया गया है। यह परिवार स्वयं यहां मजदूरी कर अधिकारिक दबाव के चलते शौचालय का निर्माण तो करा रहा है, लेकिन उसे सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि के समय पर उपलब्ध हो जाने का विश्वास नहीं है। इस परिवार में शौचालय के निर्माण के लिए अब तक टेंक का गड्ढा ही खोदा गया है, जबकि अधिकारियों ने इसे भी पूर्ण बता दिया।
केस. 3
सांसेरा निवासी चतरू पुत्र हेमा भील के निवास पर शौचालय स्वीकृत होने के बावजूद अभी तक शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया है। शौचालय का निर्माण कराने के लिए कई दिनों पूर्व गड्ढा तो खोदा, लेकिन उसके बाद निर्माण कार्य ही बंद कर दिया गया। यहां अब तक शौचालय का निर्माण नहीं हुआ, जबकि पंचायत समिति संपूर्ण ओडीएफ हो गई।

Hindi News / Rajsamand / cheating: रेलमगरा पंचायत समिति को कागजों में किया शौचमुक्त, प्रशासन पीट रहा झूठ के ढोल, सरकार की महत्वकांक्षी योजना के साथ खिलवाड़

ट्रेंडिंग वीडियो