राजसमंद

AROP : गाय का उपचार कर रहे गोसेवकों से कतिपय युवकों व पुलिस पर मारपीट का आरोप

नाथद्वारा शहर की घटना, गोरक्षा दल ने डीएसपी को ज्ञापन देकर की शिकायत

राजसमंदApr 06, 2018 / 11:27 am

laxman singh

नाथद्वारा. आदर्श पुलिस थाने में पुलिसकर्मियों द्वारा गोसेवकों से मारपीट के आरोप को लेकर प्रशासन को ज्ञापन दिया। प्रकरण की जांच करते हुए पुलिस पर सख्त कार्रवाई की मांग की। गोरक्षा दल सेवा संस्थान द्वारा पुलिस उप अध्ीाक्षक कानसिहं भाटी को दिए ज्ञापन में बताया कि बुधवार रात कुछ सदस्य बस स्टैंड पर बीमार गाय का इलाज कर रहे थे। तभी कतिपय समुदाय के युवक आए और गाली गलोच करते हुए कार से उतर कर गायों के लाते मारी। इसका विरोध करने पर उनके साथ भी मारपीट करने लग गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, मगर आरोपित को पकडऩे की बजाय उन्हें ही पुलिस थाने पर ले गए, जहां पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट करने का भी आरोप लगाया। बजरंग दल के गोपाल जोशी, गोरक्षा संस्थान के प्रशांत लोधा, विमल ईनाणी, भूपेन्द्र पालीवाल, भावेश सांचीहर, किशनलाल ने मारपीट घटना की निंदा करते हुए प्रकरण की जांच कर मारपीट करने वाले शाहरूख सहित तीन युवकों व थाने में मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इधर, पुलिस ने शांति भंग के आरोप में सूरज कुमार को गिरफ्तार किया।

मेरी जानकारी में नहीं है। अगर ऐसा हुआ है तो जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।
मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक राजसमंद

ज्ञापन मिला है, जिसकी जांच के बाद नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। थाने में मारपीट की भी जांच की जाएगी।
कानसिहं भाटी, पुलिस उपाधीक्षक नाथद्वारा
मारपीट के आरोप झूठे हैं। फिर अगर ऐसा हुआ है तो दिखवा कर कार्रवाई की जाएगी। शहर में माहौल बिगाडऩे वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
महिपालसिंह, सीआई नाथद्वारा

पचास हजार की अवैध शराब जब्त
भीम. डांसरिया के पास से भीम पुलिस ने हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही पचास हजार की अवैध शराब जब्त कर ली। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर सीआई लाभूराम विश्नोई, एसआई राधा अहीर, एएसआई राजेन्द्रसिंह ने डांसरिया के पास नाकाबंदी की। पुलिस ने दबिश देकर डांसरिया निवासी कमलेश सिंह पुत्र रणजीत सिंह रावत के कब्जे से 50 हजार की 18 पेटी अवैध शराब जब्त कर ली। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Hindi News / Rajsamand / AROP : गाय का उपचार कर रहे गोसेवकों से कतिपय युवकों व पुलिस पर मारपीट का आरोप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.