थाना अधिकारी प्रभुसिंह चुण्डावत ने बताया कि क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए योजनाबद्ध रूप से किए जा रहे प्रयासों के तहत पुलिस दल में शामिल सहायक उप निरिक्षक भंवरसिंह, हेड कॉन्स्टेबल शंभूलाल, कॉन्स्टेबलपुष्पेन्द्र की टीम ने क्षेत्र में गश्त करते हुए संदिग्ध लोगों पर नजर रखते हुए उनकी रेकी करना शुरू किया। इन संदिग्धों की ओर से कुण्डिया क्षेत्र में स्थित ट्रांसफार्मरों से ऑयल व कॉइल चुराने की साजिश का खुलासा हुआ। इस पर पुलिस ने योजना बनाकर घेरा डालते हुए आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन, बदमाश मौके से भागने में सफल हो गए। इस पर पुलिस ने पीछा कर पुलिस ने आरोपियों को राजसमन्द व चित्तौड़गढ़ जिलों की सीमा पर स्थित सूरजपुरा चौराहे से दबोचते हुए गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों में कपासन थाना क्षेत्र के पाण्डोली निवासी जगदीशचंद्र सुखवाल, प्रकाश गाडरी एवं रतनलाल जटिया शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद उनके कब्जे से चोरी की वारदातों में उपयोग में ली जाने वाली एक कार, ऑयल के ड्रम, बेटरी से चलने वाली ड्रिल मशीनों के साथ चोरी में प्रयुक्त होने वाले अन्य उपकरण बरामद किए हैं। आरोपियों से की गई पुछताछ में उन्होंने गिलूण्ड, सूरजपुरा, कुण्डिया, कोलपुरा, बैठुम्बी, पनोतियां आदि गांवों में करीब 15 ट्रांसफार्मरों से ऑयल चुराने की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। गिरोह का मुख्य सरगना कपासन थाना क्षेत्र के बालेड़ा निवासी जगदीश जाट के होने का खुलासा हुआ है। पुलिस ने गिरोह के मुख्य सरगना को गिरफ्तार करने के लिए कई संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी, लेकिन सफलता हाथ नहीं लग पाई। पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।