राजसमंद

अब यहां समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा गेहूं, ऐसे कराना होगा रजिस्ट्रेशन

राजसमंद. जिले में समर्थन मूल्य पर खरीद की तैयारी शुरू हो गई है। हालांकि अभी काश्तकारों से रजिस्ट्रेशन कराए जा रहे हैं, खरीद 10 मार्च से शुरू होगी। जिले में दस स्थानों पर खरीद केन्द्र बनाए गए हैं। जहां पर काश्तकार गेहूं की बिक्री कर सकेंगे।

राजसमंदFeb 03, 2024 / 12:05 pm

himanshu dhawal

अब यहां समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा गेहूं, ऐसे कराना होगा रजिस्ट्रेशन

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अनुसार प्रदेश में आएमएस 2024-25 के दौरान समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद का कार्य 10 मार्च से 30 जून तक किया जाएगा। समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद का कार्य ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया गया है। इस पर काश्तकार अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। खरीद शुरू होने से पहले काश्तकारों मोबाइल पर मैसेज आएगा। इसके अनुसार काश्तकार को अपनी उपज लेकर संबंधित खरीद केन्द्र पर जाएंगे। वहां पर उसकी तुलाई होगी। इसके पश्चात उसका भुगतान तय समय में काश्तकार के खाते में आएगा। इसके कारण काश्तकारों को चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उल्लेखनीय है कि खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन 20 जनवरी से 25 जून तक सुबह 7 से शाम 7 बजे तक ऑनलाइन पंजीयन करा सकेंगे। समर्थन मूल्य पर 150 रुपये की वृद्धि की है जो समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।
पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज
– जनआधार कार्ड होना आवश्यक है
– गिरदावरी भू-प्रबंधन विभाग की
– भूमि संबंधी दस्तावेज आवश्यक
बेचान के दौरान यह जरूरी
– मूल जनआधार कार्ड
– पटवारी की जारी मूल गिरदावरी
– बैंक पासबुक की कॉपी
यहां पर होगी खरीद
– जिले के कांकरोली, मदारा और कुरज में खरीद की जाएगी। इसी प्रकार रेलमगरा, नाथद्वारा, जीएसएस राज्यावास, जीएसएस ओड़ा, जीएसएस पीपली डोडियाना, जीएसएस कोटड़ी और जीएसएस कुंवारिया में गेहूं खरीद केन्द्र बनाया जाएगा।

Hindi News / Rajsamand / अब यहां समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा गेहूं, ऐसे कराना होगा रजिस्ट्रेशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.