इस दौरान विभाग के कनिष्ठ अभियंता राकेश जोशी, भाजपा नेता नटराज सिंह झाला सहित ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे। ठेकेदार के कार्मिकों ने एनीकट में स्थित ओपन वेल से जुड़े पाइप को क़रीब बीस फीट गहराई में जाकर ठीक किया। कार्मिक झूले के माध्यम से पानी की गहराई में उतरे और टूटी पाइप लाइन को ठीक किया।
कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि गांव की पेयजल योजना एक बरसाती नाले में स्थित एनीकट के बीचोंबीच एक ओपन वेल के जरिए संधारित है। मानसून के दौरान पानी की तेज आवक से मिट्टी का कटाव होने से पानी में स्थित पाइपलाइन खुल गई। जिससे पेयजल जलापूर्ति की दिक्कत आ रही थी। ऐसे में बुधवार को विभागीय अधिकारियों ने कार्मिकों की मदद से तकरीबन 15 फीट की गहराई में जाकर फूटी पाइपलाइन को वापस जोड़कर जलापूर्ति बहाल की गई।