राजसमंद

अब यहां दांडी यात्रा के स्टेच्यू के तोड़े हाथ, जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी

नगर परिषद की ओर से दो वर्ष पहले लगाई गई दांड़ी यात्रा के स्टेच्यू को पहले भी कई बार नुकसान पहुंचाया जा चुका है। अब दो स्टेच्यू के हाथ तोड़ दिए गए है। इसके बावजूद नगर परिषद भी इस और ध्यान नहीं दे रही है।

राजसमंदNov 30, 2024 / 12:34 pm

himanshu dhawal

कलक्ट्रेट के निकट लगे दांड़ी यात्रा के स्टेच्यू

राजसमंद. शहर के कलक्ट्रेट के निकट महाराणा प्रताप उद्यान के पास लगे दांडी यात्रा के दो स्टेच्यू के फिर से समाजकंटकों ने हाथ तोड़ दिए हैं। इससे पहले भी कई बार इन पुतलों को नुकसान पहुंचाया जा चुका है। इसके बावजूद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं। पिछली तत्कालीन कांग्रेस सरकार में नगर परिषद की ओर से महाराणा प्रताप उद्यान की मुख्य दीवार पर अक्टूबर 2022 में दांडी यात्रा के स्टेच्यू लगवाए गए थे। इस पर करीब 11 लाख रुपए खर्च किए गए थे। इन्हें लगाने के करीब एक माह बाद ही एक स्टेच्यू का हाथ तोड़ दिया गया था, जिसे नगर परिषद की ओर से दुरुस्त कराया गया। गत दिनोंं समाज कंटकों ने दो स्टेच्यू के हाथ तोड़ दिए। वह हाथ कहां है किसी के पास जानकारी नहीं है। साथ ही स्टेच्यू आदि की सफाई नहीं होने के कारण वह बदरंग दिखाई देने लगे हैं। इसके बावजूद इनकी सुध नहीं ली जा रही है। उल्लेखनीय है कि समाज कंटक सेल्फी पाइंट को भी कई बार क्षतिग्रस्त कर चुके हैं।

सेल्फी के चक्कर हो रहा नुकसान

युवक-युवतियां सेल्फी पाइंट और इसके पास ही लगे दांडी स्टेच्यू के पास खड़े होकर सेल्फी लेते हैं। कई युवक-युवती स्टेच्यू के हाथ पकडकऱ उस पर चढऩे का प्रयास करते हैं। इसके कारण स्टेच्यू के हाथ टूटने की बात सामने आई है। नगर परिषद की ओर से इसकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं। इसके कारण समाजकंटकों के हौंसले बुलंद है।

Hindi News / Rajsamand / अब यहां दांडी यात्रा के स्टेच्यू के तोड़े हाथ, जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.