राजसमंद

अब इस जगह अतिक्रमण हटाने की तैयारी, अ धिकारियों ने मौके पर पहुंच देखी सारी व्यवस्थाएं

कुंवारिया तहसील मुख्यालय पर स्थित करवरिया अंडरपास से अंबेडकर सर्किल फोरलेन तक लोक निर्माण विभाग की सडक़ को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से बुधवार को लोक निर्माण विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने सडक़ का निरीक्षण किया तथा रास्तों पर किए अतिक्रमण की जानकारी ली

राजसमंदNov 21, 2024 / 02:44 pm

Madhusudan Sharma

Rajsamand news

राजसमंद. कुंवारिया तहसील मुख्यालय पर स्थित करवरिया अंडरपास से अंबेडकर सर्किल फोरलेन तक लोक निर्माण विभाग की सडक़ को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से बुधवार को लोक निर्माण विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने सडक़ का निरीक्षण किया तथा रास्तों पर किए अतिक्रमण की जानकारी ली। जानकारी के अनुसार पहले कुंवारिया की मुख्य सडक़करवरिया अंडरपास से अंबेडकर सर्किल से होते हुए वाहनों की आवाजाही होती थी। जब से फोरलेन निकला उसके बाद उक्त लोक निर्माण विभाग की सडक़ के किनारों पर कंटीली झाडिय़ां, पत्थर-मिट्टी के ढेर लगने लगे। आबादी क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण होने लगे। संकडे मार्ग से आवाजाही में परेशानी होने लगी।
राजस्थान पत्रिका में 7 नवंबर को सडक़ पर पहुंची अंग्रेजी बबूल की टहनियां, हर समय दुर्घटना की आशंका शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया। इस पर लोक निर्माण विभाग राजसमंद की कनिष्ठ अभियंता पूजा गहलोत, कुंवारिया तहसील के भू अभिलेख निरीक्षक मोहनलाल तेली, हरलाल पूर्बिया, पटवारी स्वीटी शर्मा आदि करवरिया अंडरपास से फोरलेन अंबेडकर सर्किल तक विभाग की सडक़ का निरीक्षण किया। यहां मौके पर स्वैच्छा से अतिक्रमण हटाने की समझाईस भी की। झाडि़यों और अतिक्रमण को हटाने का काम शुरू कर दिया। अब सडक़ को सुदृढ़ बनाया जाएगा ताकि वाहनों की आवाजाही सुगम हो सके।

Hindi News / Rajsamand / अब इस जगह अतिक्रमण हटाने की तैयारी, अ धिकारियों ने मौके पर पहुंच देखी सारी व्यवस्थाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.