
masala news
राजसमंद. राजस्थान के सरकारी विद्यालयों में अब मिड डे मिल योजना के तहत बच्चों को दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन में मिर्ची, हल्दी और धनिया पाउडर की सप्लाई भी सरकार द्वारा की जाएगी। पहले जहां खाद्यान्न की सप्लाई सरकार करती थी, वहीं मसाले, सब्जियां और फल विद्यालयों द्वारा खरीदे जाते थे। अब यह व्यवस्था बदलने जा रही है, और मिड डे मील आयुक्तालय के तहत मसाले भी सरकार की ओर से उपलब्ध कराए जाएंगे।
अब तक, कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के मिड डे मील में तेल, दाल, सब्जी और फल विद्यालयों द्वारा खरीदे जाते थे। लेकिन नवीन निर्देशों के अनुसार, राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद (राजीविका) और महिला सहायता समूह से मिर्ची, हल्दी और धनिया पाउडर का क्रय किया जाएगा। इस बदलाव के तहत, 1 अप्रैल से 16 मई तक के डेढ़ माह की छात्र संख्या के आधार पर मसाले स्कूलों को भेजे जाएंगे।
मिड डे मिल के लिए कुकिंग कन्वर्जन कॉस्ट कक्षा 1 से 5 के बच्चों के लिए 6.19 रुपये और कक्षा 6 से 8 के लिए 9.29 रुपये प्रति विद्यार्थी प्रतिदिन दी जाती है। इन पैसों से स्कूल तेल, दाल, मसाला, सब्जी और फल खरीदते थे, लेकिन अब मसाले भी राज्य सरकार की तरफ से उपलब्ध कराए जाएंगे।
मार्च में प्रबंधक राजीविका के नाम से विद्यालयों के संस्था प्रधानों से मिड डे मील के लिए मसाला क्रय करने का मांग पत्र भरा गया है। इस पत्र में, स्कूलों को मिर्ची, हल्दी और धनिया पाउडर की मात्रा छात्रों की संख्या के हिसाब से तय करनी होगी।
हालांकि, राजीविका द्वारा भेजे जा रहे मसालों की मात्रा को लेकर अभी भी सवाल उठ रहे हैं। अब तक, मिड डे मील में मसालों की कोई निर्धारित मात्रा नहीं थी, और विद्यालय अपने हिसाब से मसाले खरीदते थे। लेकिन अब जब मसाले सरकार द्वारा भेजे जाएंगे, तो प्रति छात्र कितनी मिर्ची, हल्दी और धनिया पाउडर की जरूरत होगी, इसे लेकर स्पष्टता की कमी है।
कक्षा 1 से 5
कक्षा 6 से 8
Published on:
26 Mar 2025 04:12 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
