scriptश्रीनाथजी मंदिर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेन्ट का रोका | Mukesh Ambani youngest Anant Ambani engaged to Radhika Merchant | Patrika News
राजसमंद

श्रीनाथजी मंदिर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेन्ट का रोका

रिलायंस इण्डस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत और राधिका मर्चेन्ट की रोका की रस्म गुरुवार को नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर परिसर में पूरी हुई।

राजसमंदDec 29, 2022 / 05:32 pm

Santosh Trivedi

anant_ambani_engaged_to_radhika_merchant.jpg

 

नाथद्वारा। रिलायंस इण्डस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत और राधिका मर्चेन्ट की रोका की रस्म गुरुवार को नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर परिसर में पूरी हुई। अब जल्द ही अम्बानी परिवार में शहनाइयां गूंजेंगी। सुबह यहां पहुंचे अनंत और राधिका अम्बानी ने प्रभु श्रीनाथजी के मनोरथ कराने के बाद राजभोग झांकी के दर्शन किए। ब्राह्मणों को मोतीमहल स्थित लाल छत पर बैठाकर भोजन कराया। चौक में विशेष पाठ भी करवाया।

संबंधित खबरें

दोपहर में मुकेश अंबानी सहित परिवार के अन्य सदस्य नाथद्वारा पहुंचे। यहां से सीधे दामोदरलाल महाराज स्टेडियम गए, जहां करीब पांच हजार आदिवासीजन को भोजन कराया। बाद में श्रीनाथजी मंदिर की नाथूवास स्थित मुख्य गोशाला में गोमाता को लापसी खिलाई। अनंत ने तिलकायत पुत्र विशाल बाबा से आशीर्वाद भी लिया। इसके बाद अनंत और राधिका की सगाई से पूर्व रोका रस्म पूरी हुई।

यह भी पढ़ें

श्रीनाथजी के द्वार आ रहा अंबानी परिवार, घर में नए मेहमान के आने की खुशी में करेंगे विशेष पूजा

राज्यसभा सांसद परिमल नथवानी ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी। दोपहर में कोकिला बेन, मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी, पुत्र और रिलायंस जिओ के चेयरमैन आकाश अंबानी, बेटी ईशा अंबानी भी पहुंचे। सभी ने शाम को भोग-आरती की झांकी में कराए विशेष मनोरथ के दर्शन किए। बगीचे में सभी की मौजूदगी में नवयुगल आपस में गले-मिले। दर्शन के बाद तिलकायत पुत्र विशाल बावा ने सभी को रजाई ओढ़ा प्रसाद प्रदान किया। शाम को पूरा परिवार मुम्बई प्रस्थान कर गया।

आदिवासियों को लजीज भोजन:
अम्बानी परिवार की ओर से आयोजित भोज के लिए आदिवासी परिवार को बसों में बैठाकर नाथद्वारा के स्टेडियम लाया गया। भोजन में मूंग की दाल का हलवा, मिठी बूंदी की मिठाई, मिश्रित सब्जी, दाल-मैथी, दाल, अमचूर, चावल, पकौड़ी, रोटी, पूड़ी एवं मिक्स पापड़ आदि व्यंजन परोसे गए। यहां अनंत अंबानी भी पहुंचे।

ब्राह्मणों को अनंत ने भोजन करा दी दक्षिणा:
मोतीमहल की छत पर 151 ब्राह्मणों को अनंत ने भोजन परोसा व भोजन के बाद दक्षिणा प्रदान की। चौक में पंडितों ने वैदिक पाठ भी किए। अनंत अपनी मंगेतर राधिका के साथ नाथूवास स्थित श्रीनाथजी मंदिर की मुख्य गोशाला भी पहुंचे व गोमाता को लपसी खिलाई व सभी को सेवकी दी।

https://youtu.be/XP-IA2p7M90

Hindi News / Rajsamand / श्रीनाथजी मंदिर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेन्ट का रोका

ट्रेंडिंग वीडियो