इसके साथ ही, मेवाड़ ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे समाज के प्रत्येक वर्ग तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाने का कार्य करें, ताकि सरकार की योजनाओं का सही लाभ लोगों तक पहुंचे। उन्होंने कहा की समस्त कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी की नींव है। इस अवसर पर सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने यह भी कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य जन समस्याओं का समाधान करना है और इसके लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को जनता के बीच सकारात्मक संवाद बनाए रखने की बात कही और कहा कि उनकी मेहनत से ही पार्टी की नीतियों और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाए।