राजसमंद

Krishna Circuit : सांसद दीया ने अधिकारियों को कह दी ऐसी बात, सब हो गए चुप

– अनियमितता करने वालों नहीं जाएगा बख्शा, सांसद दीया कुमारी ने कृष्णा सर्किट योजना (Krishna Circuit ) के तहत निर्माण कार्य का किया अवलोकन

राजसमंदJun 09, 2023 / 10:29 am

himanshu dhawal

राजसमंद के नाथद्वारा में निर्माण कार्य के अवलोकन के दौरान अधिकारियों से चर्चा करती सांसद दीया कुमारी।

राजसमंद. सांसद दीया कुमारी ने केंद्र सरकार की कृष्णा सर्किट योजना (Krishna Circuit ) के अंर्तगत नाथद्वारा में चल रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया। सांसद ने श्रीनाथजी की नगरी ‘नाथद्वारा’ में 28.50 करोड़ की राशि से निर्मित किए जा रहे पर्यटक व्याख्या सह सांस्कृतिक केंद्र, कृष्णा सर्किल एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य में अनियमितता पर स्वत: संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा की भ्रष्टाचार और नियम विरूद्ध कार्य करने वाले ठेकेदार और अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए सरकार से अनुशंसा की जाएगी।
जिले में 56 महंगाई राहत शिविरों में 3804 ने कराया पंजीकरण
– 42 स्थाई और 14 अस्थाई शिविर संचालित, 17489 कार्ड किए वितरित
राजसमंद. जिले में महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों में आमजन अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत गुरूवार को जिले में 3804 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया। जिले में 56 राहत कैम्पों में से 42 स्थाई एवं 14 अस्थाई कैम्प शामिल है। जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंधित 17489 कार्डों का वितरण किया गया।
यहां हुए प्रशासन गावों के संग अभियान
राजसमन्द में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुन्दरचा व महासतियों की मादड़ी, आमेट में राजीव गांधी सेवा केन्द्र झोर, कुम्भलगढ़ में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आंतरी तथा पीपाणा, नाथद्वारा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुंजोल तथा बिलोता, रेलमगरा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटडी, भीम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टोगी, देवगढ़ में राजीव गांधी सेवा केन्द्र विजयपुरा।

Hindi News / Rajsamand / Krishna Circuit : सांसद दीया ने अधिकारियों को कह दी ऐसी बात, सब हो गए चुप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.