राजसमंद

मिड-डे-मील पर आया नया आदेश, गुणवत्ता चेक करने को बनाया नया नियम

Mid Day Meal New order : राजस्थान के सरकारी स्कूल में मिड-डे-मील की गुणवत्ता चेक करने का नया आदेश आया है। नया नियम जानकर आप चौंकेंगे।

राजसमंदFeb 26, 2024 / 02:38 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Mid Day Meal Rajasthan (File Photo)

Mid Day Meal New order : राजस्थान के सरकारी स्कूल में मिड-डे-मील की गुणवत्ता चेक करने का नया आदेश आया है। नया नियम जानकर आप चौंकेंगे। सरकारी विद्यालयों में बन रहे दोपहर के भोजन (मिड-डे मील) का पहला निवाला अब विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की माताएं चखेंगी। मिड-डे-मील आयुक्तालय ने सभी स्कूलों को आदेश जारी किए हैं कि मिड-डे-मील में प्रतिदिन पांच माताओं को भोजन चखाकर गुणवत्ता परखी जाए। आदेश के अनुसार अब मिड-डे-मील के निरीक्षण व भोजन की पौष्टिकता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिदिन उस स्कूल में पढ़ने वाले पांच विद्यार्थियों की माताओं को बारी-बारी से विद्यालय में बुलाया जाएगा। यह निरीक्षण महिलाओं के लिए ऐच्छिक होगा।

प्राथमिक स्तर पर सौ ग्राम गेहूं, सौ ग्राम चावल प्रति विद्यार्थी सरकार उपलब्ध करवाती है, जबकि 5.45 पैसे कुकिंग कनर्वजन राशि मिलती है। इसमें मिर्च-मसाला, तेल वगैरह की खरीद होती है। छठी से आठवीं तक 8.17 रुपए कुकिंग कनर्वजन राशि के मिलते हैं, जबकि डेढ़ सौ ग्राम गेहूं, सौ ग्राम चावल सरकार उपलब्ध करवाती है।

यह भी पढ़ें – सीएम भजनलाल शर्मा ने पेश किया अनूठा उदाहरण, जनता का जीता दिल

Hindi News / Rajsamand / मिड-डे-मील पर आया नया आदेश, गुणवत्ता चेक करने को बनाया नया नियम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.