राजसमंद. पशु परिचर सीधी भर्ती परीक्षा-2023 का समापन बुधवार को हो गया। इस परीक्षा में मेवाड़-वागड़ से जुड़े अनेक प्रश्न पूछे गए। वहीं एक प्रश्न राजसमंद जिले से जुड़ा भी पूछा गया है। परीक्षा में मेवाड़ और वागड़ से जुड़े 20 सवाल पूछे गए। इधर भर्ती परीक्षा में पांचवी पारी में पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 1377 परीक्षा में बैठे। इनका उपिस्थति प्रतिशत 57. 76 रहा। वहीं छठी पारी में 1304 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनका उपिस्थति प्रतिशत 54.49 रहा। परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर कुल आठ केन्द्र बनाए गए। छह चरणों में से दो चरणों की परीक्षा रविवार को हो चुकी है। परीक्षा विशेषज्ञ संजय लुणावत व शुभम जैन ने बताया कि प्रश्न पत्र के हिंदी संस्करण में विसंगतियों की वजह से प्रश्न की हास्य पद स्थिति हो जाती है। जैसे- “फड़” कलाकार के स्थान पर “फाड़” कलाकार शब्दों का प्रयोग किया गया है। ऐसी स्थिति में हिंदी माध्यम के परीक्षार्थी एक बार तो अचंभित रह गए, लेकिन जिन परीक्षार्थियों को यह विसंगति समझ में आई, वह परीक्षा के तनाव भरे माहौल में भी हंसे बिना नहीं रह सके। प्रश्नों की पुनरावृत्ति भी रही।
Hindi News / Rajsamand / राजस्थान की इस परीक्षा में तीन दिनों तक छाया रहे मेवाड़ और वागड़़..पढ़े पूरी खबर