यह है मामला
पिस्तौल की नोक पर ज्वैलरी शॉप से 1.10 करोड़ की लूट
शहर में कांकरोली-राजनगर मुख्य मार्ग पर भगवानदास मार्केट के सामने स्थित एक ज्वैलरी शॉप पर बुधवार सुबह दो बाइक पर सवार होकर आए तीन युवक पिस्तौल दिखा 17 मिनट में 90 लाख रुपए का सोना, डेढ़ किलो चांदी और 18 लाख रुपए लूटकर भाग गए। राजसमंद सहित आसपास के जिलों में नाकाबंदी करवाई, लेकिन देर शाम तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा। दिन-दहाड़े फिल्मी अंदाज में इस तरह हुई वारदात से दुकानदार सकते में हैं।
सुबह व्यापारी संजय सोनी (45) निवासी फतहनगर हाल कालिंदी विहार, कांकरोली अपने पुत्र आर्यन (23) व नौकर मदन सोनी (32) निवासी मोही के साथ दुकान पर पहुंचे। संजय आसपास कहीं चाय पीने चले गए। आर्यन व मदन दुकान में जेवर शो-केस में जमा रहे थे कि ठीक 10:30 बजे ग्राहक बनकर आए एक युवक ने अंगूठी दिखाने को कहा। इतने में दो और साथी लुटेरे आ गए और तीनों ने अपनी-अपनी पिस्तौलें निकालकर दुकानदार के पुत्र व नौकर को डराया-धमकाया। दोनों के मुंह व हाथों पर टेप बांध दी। फिर तिजारी से डिब्बे सहित जेवर साथ लाए एक थैले में डाल दिए और बाइक पर बैठकर भाग छूटे।
पड़ोसी दुकानदार ने खोले हाथ
लुटेरों के जाते ही आर्यन व मदन भागकर बाहर आए और आस-पड़ोस के दुकानदारों को बताया, जिन्होंने हाथों और मुंह से टेप खोली। शोर मचाने पर लोग इक_े हो गए, लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे। वे जलचक्की के रास्ते होते हुए पलक-झपकते ही ओझल हो गए।
पिस्तौल की नोक पर ज्वैलरी शॉप से 1.10 करोड़ की लूट
शहर में कांकरोली-राजनगर मुख्य मार्ग पर भगवानदास मार्केट के सामने स्थित एक ज्वैलरी शॉप पर बुधवार सुबह दो बाइक पर सवार होकर आए तीन युवक पिस्तौल दिखा 17 मिनट में 90 लाख रुपए का सोना, डेढ़ किलो चांदी और 18 लाख रुपए लूटकर भाग गए। राजसमंद सहित आसपास के जिलों में नाकाबंदी करवाई, लेकिन देर शाम तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा। दिन-दहाड़े फिल्मी अंदाज में इस तरह हुई वारदात से दुकानदार सकते में हैं।
सुबह व्यापारी संजय सोनी (45) निवासी फतहनगर हाल कालिंदी विहार, कांकरोली अपने पुत्र आर्यन (23) व नौकर मदन सोनी (32) निवासी मोही के साथ दुकान पर पहुंचे। संजय आसपास कहीं चाय पीने चले गए। आर्यन व मदन दुकान में जेवर शो-केस में जमा रहे थे कि ठीक 10:30 बजे ग्राहक बनकर आए एक युवक ने अंगूठी दिखाने को कहा। इतने में दो और साथी लुटेरे आ गए और तीनों ने अपनी-अपनी पिस्तौलें निकालकर दुकानदार के पुत्र व नौकर को डराया-धमकाया। दोनों के मुंह व हाथों पर टेप बांध दी। फिर तिजारी से डिब्बे सहित जेवर साथ लाए एक थैले में डाल दिए और बाइक पर बैठकर भाग छूटे।
पड़ोसी दुकानदार ने खोले हाथ
लुटेरों के जाते ही आर्यन व मदन भागकर बाहर आए और आस-पड़ोस के दुकानदारों को बताया, जिन्होंने हाथों और मुंह से टेप खोली। शोर मचाने पर लोग इक_े हो गए, लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे। वे जलचक्की के रास्ते होते हुए पलक-झपकते ही ओझल हो गए।