राजस्थान में महिमा कुमारी मेवाड़ की सबसे बड़ी जीत
राजस्थान में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाली महिमा कुमारी मेवाड़ ने 3 लाख 92 हजार 223 वोट से कांग्रेस कैंडिडेट डॉ दामोदर गुर्जर को हराया है। पिछली बार के चुनाव साल 2019 में बीजेपी कैंडिडेट दीया कुमारी की जीत साढ़े 5 लाख वोट से हुई थी। इस बार भले ही जीत का आंकड़ा घटा है, मगर राजस्थान में सर्वाधिक वोट से महिमा कुमारी की जीत हुई है। यह भी पढ़ें
पिता के सांसद बनने के बाद अब बेटे के सांसद बनने पर होगा उप चुनाव
राजस्थान के जयपुर ग्रामीण सीट पर छोटी जीत दर्ज
राजस्थान की जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर राव राजेंद्र सिंह ने 1600 वोटों से जीतकर कांग्रेस के कैंडिडेट अनिल चौपड़ा को सबसे कम मतों से हराया है। शुरुआती चरण में चौपड़ा आगे थे लेकिन जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ी तो राव राजेन्द्र मुकाबले में आ गए। परिणाम से पहले नतीजों को लेकर विवाद भी हो गया। ऐसे में काफी देर तक चुनाव परिणाम रुका रहा। यह भी पढ़ें
मौसम विभाग की चेतावनी, आज राजस्थान के इस जिले में होगी बारिश, IMD ने अगले 90 मिनट के लिए दिया YELLOW ALERT
राजसमंद की आवाज दिल्ली तक जाएगी
मेरे लिए कोई भी काम छोटा बढ़ा नहीं है, जो भी जरूरी काम है उसे पूरा करूंगी। प्रचार के दौरान जहां-जहां गई हूं वहां की जनता ने खूब प्यार और समर्थन दिया है। संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले मेड़ता और डेगाना में पानी की समस्या है। कई जगह ट्रेन की सुविधा भी नहीं है। सभी विधायकों के साथ बैठकर जो भी परेशानी उस पर चर्चा कर उसका निवारण किया जाएगा। राजसमंद संसदीय क्षेत्र की जनता की आवाज दिल्ली तक जाएगी। हमारा परिवार 1400 वर्षो से जुड़ा हुआ है। मेड़ता में हमारी मीरा मां है। जहां जो काम की भी जरूरत है उसे पूरा करने का प्रयास करूंगी। महिमा कुमारी मेवाड़, नवनिर्वाचित सांसद