scriptजिस नेता ने सीपी जोशी को हराया था एक वोट से, उनके बेटे को अब जोशी ने पहनाई ‘माला’ | Kalyan Singh Chauhan's son in Congress | Patrika News
राजसमंद

जिस नेता ने सीपी जोशी को हराया था एक वोट से, उनके बेटे को अब जोशी ने पहनाई ‘माला’

पूर्व विधायक कल्याण सिंह चौहान के बेटे की कांग्रेस में एन्ट्री, नाथद्वारा की सियायत में उलटफेर, बहू ने भाजपा से व निर्दलीय भी भरा नामांकन, भाजपा सकते में

राजसमंदNov 10, 2020 / 12:45 pm

jitendra paliwal

जिस नेता ने सीपी जोशी को हराया था एक वोट से, उनके बेटे को अब जोशी ने पहनाई 'माला'

जिस नेता ने सीपी जोशी को हराया था एक वोट से, उनके बेटे को अब जोशी ने पहनाई ‘माला’

नाथद्वारा @ पत्रिका. नामांकन के दिन नाथद्वारा की सियासत में एक उलटफेर हुआ। पूर्व विधायक स्व. कल्याण सिंह चौहान के पुत्र वैभव राज सिंह ने सोमवार को कांग्रेस का दामन थामकर नई पार्टी से नामांकन भी दाखिल कर दिया। चौहान के दूसरे बेटे की बहू ने भाजपा से व बतौर निर्दलीय नामांकन भरा।
वैभव राज सिंह चौहान ने ज्वॉइन करते ही वार्ड संख्या १४ से बतौर कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन पेश कर दिया। इस घटनाक्रम से नाथद्वारा भाजपा सकते में है। पार्र्टी जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र पुरोहित ने इसे सक्रिय सदस्य नहीं होना बताते हुए पूरी जानकारी नहीं होने की बात कही। उधर, वैभवराज के कांग्रेस में शामिल होने के बाद राजनैतिक गलियारे में यहां की राजनीति के धुरंधर डॉ. सीपी जोशी के नाम की खासी चर्चा है। उधर, इस वार्ड से कांग्रेस के ही एक और उम्मीदवार के रूप में कल्याण सिंह चौहान के भाई पूर्व पंचायत समिति सदस्य शिव सिंह के पौत्र शूरवीर सिंह ने भी नामांकन दाखिल किया है। कांग्रेस से मांगीलाल भी प्रत्याशी हैं। पूर्व विधायक के पुत्र योगेन्द्र की पत्नी प्रियंका कुंवर ने भी पं.स. सदस्य के लिए वार्ड १५ से बतौर भाजपा प्रत्याशी व निर्दलीय का भी फॉर्म भरा। हालांकि भाजपा ने इस वार्ड से प्रियंका के आवेदन के बावजूद सिंबल तो अन्य प्रत्याशी के नाम से ही जमा कराया है। जाहिर है उनका टिकट नहीं है। ऐसे में प्रियंका का मैदान में रहना भाजपा के लिए एक और मुश्किल हो जाएगी।
पत्नी भी रही मौजूद
इस घटनाक्रम के दौरान पूर्व विधायक की पत्नी कल्पना कुंवर भी तहसील परिसर में स्थित बगीचे में मौजूद रही। वह काफी देर तक वहां रुकी रही। वैभवराज के दो भाई भी मौजूद थे। उनके कांग्रेस में जाने के निर्णय पर भाजपा के कुछ नेता वैभवराज को मना भी रहे थे। एक जिला पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से कह भी रही थी कि समझाया है, लेकिन उसने मना कर दी। यहां कांग्रेस के कुछ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि भी वैभवराज के साथ नजर आए।
दर्शन के बाद नामांकन में भी साथ
नाथद्वारा. जिला परिषद सदस्य के लिये वार्ड संख्या ५ की जो सीट खासी चर्चा में है, उसके भाजपा एवं कांग्रेस के उम्मीदवारों का दो बार सोमवार को ही आमना-सामना हो गया। सूत्रों से जानकारी के अनुसार जिला परिषद राजसमंद के सदस्य के लिये वार्ड संख्या ५ से कांग्रेस की प्रत्याशी सूरज देवी एवं भाजपा की प्रत्याशी शशि चौधरी का नामांकन भरने का समय एक ही था । ऐसे में दोनों राजसमंद में जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पहुंची । इससे पहले दोनों ने सोमवार को अलसुबह प्रभु श्रीनाथजी के मंगला की झांकी के दर्शन किए । इस दौरान सूरजदेवी के पति कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर भी साथ थे , वहीं भाजपा की उम्मीदवार शशि भी मंगला के दर्शन करने अपने पति कैलाश चौधरी के साथ दर्शन करने पहुंची । इस दौरान दोनों की वहां पर मुलाकात हुई तब चौधरी दंपती ने देवकीनंदन के चरण स्पर्श किए।
क्या बोले पूर्व विधायक के बेटे?
बामनहेड़ा का मुझे प्रभारी बनाया था और मैंने टिकट मांगा तो नहीं दिया। मैनें भाई के लिये भी मांगा तो भी नहीं दिया तो फिर क्या करते। भाजपा के आला नेताओं ने पूरा सहयोग किया और यहां के छुटभइयों के इशारे पर जिले में भाजपा ने निर्णय कर कार्यकर्ताओं की अनदेखी की है। ऐसे में यह निर्णय लेना पड़ा।
वैभव राज सिंह चौहान, पूर्व विधायक के पुत्र
पूर्व विधायक के पुत्र मेरी पत्नी ने पहले भी आवेदन किया, अभी भी किया। पार्टी ने टिकट नहीं दिया। निर्दलीय पर्चा कार्यकर्ताओं ने भरवाया, परंतु मैं तो भाजपा का ही रहूंगा। जहां तक भाई की बात है वह वयस्क है, स्वयं निर्णय करने में स्वतंत्र है।
योगेन्द्र सिंह चौहान,
पूर्व विधायक के पुत्र

Hindi News / Rajsamand / जिस नेता ने सीपी जोशी को हराया था एक वोट से, उनके बेटे को अब जोशी ने पहनाई ‘माला’

ट्रेंडिंग वीडियो