जिले में 46 स्थानों पर लगेंगे महंगाई राहत शिविर, तैयारियां जारी
राजसमंद. जिले में महंगाई राहत कैंप 2023 अभियान के अंतर्गत 24 अप्रेल से 30 जून तक जिले के 46 जगहों पर स्थाई महंगाई राहत कैंप लगाए जाएंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरन शर्मा ने बताया कि राज्य की संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेही सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं तथा राज्य के बजट 2023 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। शिविर 36 ग्रामीण क्षेत्र तथा 10 शहरी क्षेत्र के लिए निर्धारित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि 36 ग्रामीण क्षेत्र में राजसमन्द उपखण्ड में राजसमन्द के 4 ग्राम पंचायत कुंवारिया, केलवा, राज्यावास तथा बडारडा में ग्राम पंचायत में स्थाई शिविर लगाए जाएंगे। आमेट उपखण्ड में ग्राम पंचायत सियाणा, जिलोला, आमेट तथा सरदारगढ़ में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में, भीम उपखण्ड में भीम में तहसील मुख्यालय भीम में, बार में उपतहसील बार में, दिवेर में उप तहसील दिवेर में, टोगी में आई.टी सेन्टर नन्दावट में, बरार में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में शिविर का आयोजन किया जाएगा। देवगढ़ उपखण्ड में देवगढ़, विजयपुरा, लसानी, कुंवाथल तथा मदारीया में राजीव गांधी सेवा केन्द्र में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इसी प्रकार नाथद्वारा उपखण्ड में देलवाडा पंचायत के देलवाडा, घोडच, उपली ओडन तथा सालोर में राजीव गांधी सेवा केन्द्र में, खमनोर पंचायत के 5 खमनोर पंचायत समिति परिसर में तथा मचीन्द, बिजनोल, कूंठवा, गांवगुडा में राजीव गांधी सेवा केन्द्र में, कुम्भलगढ़ उपखण्ड की ग्राम पंचायत कुम्भलगढ़ में पंचायत समिति सभागार में, गढबोर में तहसील कार्यालय में, गजपुर में राजीव गांधी सेवा केन्द्र में तथा जनावद में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में शिविर लगाए जाएंगे। रेलमगरा उपखण्ड की ग्राम पंचायत रेलमगरा, बनेडिया, धनेरिया, गिलुण्ड तथा कुरज में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में शिविर लगाए जाएंगे।
इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में राजसमन्द में कार्यालय नगर परिषद् तथा रैन बसेरा भीलवाडा रोड कांकरोली में, नाथद्वारा में रा.गोव. चिकित्सालय लाल बाग, बागोल चौराहा, हाडकिया मंगरी नाथूवास, लाल बाग चौराहा रैन बसेरा, कार्यालय नगरपालिका नाथद्वारा में शिविर लगाए जाएंगे। आमेट में कार्यालय नगरपालिका आमेट तथा प्रशासन शहारों के संग अभियान के साथ वार्ड वाइज कैंपो के साथ शिविर का आयोजन किया जाएगा। देवगढ़ में कार्यालय नगरपालिका देवगढ़ तथा प्रशासन शहारों के संग अभियान के साथ वार्ड वाइज शिविर लगाए जाएंगे।
Hindi News / Rajsamand / जिले में 46 स्थानों पर लगेंगे महंगाई राहत शिविर, तैयारियां जारी