पर्ची पर होता एचआईडी नम्बर
मरीज के चिकित्सालय पहुंचने पर उसे पर्ची बनवानी पड़ती है। उसमें मरीज का नाम, उम्र, मोबाइल नम्बर और बीमारी आदि की जानकारी ली जाती है। उक्त पर्ची पर हॉस्पिटल इंफोरमेशन डिटेल (एचआईडी) नम्बर होता है। वह नम्बर मरीज की पर्ची के साथ जांच रिपोर्ट आदि पर भी अंकित होगा। इसके आधार पर ही मोबाइल पर मरीज को रिपोर्ट मिलेगी। हालांकि यह सुविधा अभी शुरू नहीं हुई है।यह करना होगा काम
आर.के.राजकीय चिकित्सालय में मरीजों के खून की विभिन्न प्रकार की, पेशाब, हारमोन सहित 56 प्रकार की जांच होती है। जांच मशीनों को सॉफ्टेवयर के माध्यम से कम्प्यूटर से जोडकऱ डाटा का आदान-प्रदान होने पर ही ऑनलाइन रिपोर्ट मिल सकती है। तकनीकी कारणों के चलते ऑनलाइन डाटा अपलोड नहीं हो रहा है।कर रहे प्रयास, आ रही कुछ तकनीकी समस्या
मरीजों की जांच रिपोर्ट ऑनलाइन उपलब्ध कराने में तकनीकी समस्या आ रही है। उसे दूर करने के लिए जयपुर स्थित आईएचएमएस से चर्चा चल रही है। समस्या का समाधान होने पर रिपोर्ट उपलब्ध कराना संभव होगा।- डॉ. रमेश रजक, पीएमओ, आर.के.राजकीय चिकित्सालय राजसमंद