आरटीपीसीआर से होगी टेस्टिंग
चिकित्सालय प्रशासन के अनुसार एचएमपीवी वायरस से ग्रस्त रोगियों की जांच आरटीपीसीआर से होगी। नाथद्वारा में इसकी जांच की सुविधा उपलब्ध है। हालांकि अभी तक एक भी संदिग्ध दिखाई नहीं देने के कारण जांच आदि नहीं करवाई गई है। जरूरत पढऩे पर जांच कराई जा सकती है।इस तरह करें बचाव
: भीड़ भाड़ में जाने से बचें, मास्क का उपयोग करें: खांसते और छींकते समय मुंह पर रूमाल रखें
: बीमार होने पर तुरंत चिकित्सक को दिखाएं
: अच्छे खान-पान और सर्दी से करें बचाव
घबराएं नहीं, घातक नहीं वायरस
एचएमपीवी वायरस से घबराने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन सर्तक रहने की जरूरत है। यह वायरस घातक नहीं है, लेकिन श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है। अभी तक कोई भी संदिग्ध केस नहीं आया है। आरटीपीसीआर से इसकी टेस्टिंग हो सकती है।- डॉ. रमेश रजक, पीएमओ आर.के.राजकीय चिकित्सालय राजसमंद