राजसमंद

राजस्थान में हजारों लोगों ने नहीं लगवाई हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट, जानिए कब से शुरू होंगे चालान कटने

परिवहन विभाग की ओर से 10 अगस्त निर्धारित की गई थी, लेकिन अभी भी हजारों वाहनों पर नम्बर प्लेट नहीं लगी है, साथ ही कई वाहन चालकों ने जानकारी के अभाव में अभी तक ऑनलाइन आवेदन तक नहीं किए हैं।

राजसमंदAug 15, 2024 / 04:46 pm

Santosh Trivedi

राज्य सरकार के आदेशानुसार 2019 से पहले के दो-पहिया और चौपहिया वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य है। परिवहन विभाग की ओर से 10 अगस्त निर्धारित की गई थी, लेकिन अभी भी हजारों वाहनों पर नम्बर प्लेट नहीं लगी है, साथ ही कई वाहन चालकों ने जानकारी के अभाव में अभी तक ऑनलाइन आवेदन तक नहीं किए हैं।
साथ ही कई वाहनों के शोरूम नहीं होने के कारण आस-पास के क्षेत्र में जाकर नम्बर प्लेट लगवाने जाना पड़ रहा है। इसके कारण काफी परेशानी हो रही है। इसके अलावा जिन वाहनों पर नम्बर प्लेट टूट गई है अथवा चोरी हो गई उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा था। परिवहन विभाग के अनुसार पोर्टल पर अब रिप्लेसमेंट का ऑप्शन शुरू हो गया है। इसके कारण वाहन चालकों को राहत मिलेगी। उल्लेखनीय है कि हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगवाने के लिए सरकार की ओर से कई बार तारीखें बढ़ाई जा चुकी है।

दिसम्बर तक मिल रहे स्लॉट

हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगवाने के लिए दिसम्बर तक स्लॉट बुक हो रहे हैं। वाहन चालकों ने बताया कि वर्तमान में स्लॉट बुक कराने पर जिला मुख्यालय के स्थान पर अन्य जगह स्लॉट मिल रहे हैं। इसके कारण वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। कुछ वाहनों के शोरूम बंद होने के कारण वाहन चालकों को उदयपुर के स्लॉट मिल रहे हैं। वहीं कई वाहन चालकों की आरसी ऑनलाइन नहीं होने के कारण भी परेशानी हो रही है।

स्लॉट की पर्ची रखना आवश्यक

परिवहन विभाग के अनुसार जल्द ही बिना एचएसआरपी प्लेट लगे वाहनों के चालान बनाए जाएंगे। इसमें जिन वाहन चालकों ने हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट के लिए आवेदन कर रखा है, उन्हें पर्ची साथ में रखनी होगी। उस पर्ची को दिखाने पर उनका चालान नहीं बनाया जाएगा।

परिवहन विभाग बनाएगा चालान

शहर में जिन वाहनों पर हाईसिक्योरिटी नम्बर प्लेट नहीं लगी हुई है, उनके चालान 15 अगस्त के बाद से किए जाएंगे। जिन्होंने स्लॉट बुक करा रखा है उनके चालान आदि नहीं बनाए जाएंगे। यातायात पुलिस भी चालान बनाएगी।
डॉ. कल्पना शर्मा, डीटीओ राजसमंद

Hindi News / Rajsamand / राजस्थान में हजारों लोगों ने नहीं लगवाई हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट, जानिए कब से शुरू होंगे चालान कटने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.